Whatsapp Contact
STOCK TARGET हिंदी

12-15-20 Formula के उपयोग से कुछ ही सालों में आप बन सकते हैं करोड़पति समझे पूरा प्लान।

google-news

Follow Us

wa

Follow Us

Follow Us

12 15 20 formula
5/5 - (1 vote)

आजकल हर कोई अपने आए दिन में पैसों से संबंधित समस्याओं का सामना कर रहा है हर व्यक्ति किसी न किसी तरीके से खुद को पैसों से संबंधित स्वतंत्र बनाना चाहता है वह अपने आप को इस लेवल पर पहुंच जाना चाहता है कि उसे पैसों की चिंता ना हो।

कुछ लोगों को अपनी नौकरी जाने की चिंता है तो कुछ लोगों को नौकरी जाकर रिटायरमेंट होने की चिंता में है कि अब हमारा खर्चा कैसे चलेगा।

कुछ लोग जो नौकरी कर रहे हैं उनको करोड़पति बनने की चिंता है तो आज हम इस आर्टिकल में कैसे आप कुछ सालों में बहुत कम पैसे इन्वेस्ट करके करोड़पति बन सकते हैं इसके बारे में काफी डिटेल से बताने वाले हैं।

जी हां हम बात करने वाले हैं 12-15-20 फॉर्मूला के बारे में

करोड़पति धनवान बनने के लिए किसी रॉकेट साइंस की जरूरत नहीं होती है बल्कि जरूरत होती है तो सही फाइनेंशियल प्लानिंग और एक बेहतर रणनीति की इसलिए आज हम इस आर्टिकल में 12-15-20 फार्मूले के बारे में बात करेंगे यहां पर ट्वेल्थ का अर्थ है कि 12% रिटर्न, 15 साल और 20 का अर्थ प्रतिभा ₹20,000/ रुपए का निवेश।

12 15 20 formula

इस फार्मूले के आधार पर यदि कोई व्यक्ति अपनी 25 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत करता है और लगातार अगले 15 सालों तक निवेश करता रहेगा तो 15 साल बाद 40 की उम्र में वह व्यक्ति करोड़पति बन सकता है।

कहां पैसे इन्वेस्ट करें

अगला सवाल आपके मन में ही आ रहा होगा कि आखिर पैसा हम इन्वेस्ट करें तो कहां करें जहां से अच्छा रिटर्न मिल सके इस सवाल का जवाब है म्युचुअल फंड्स सिप के माध्यम से म्युचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है स्टॉक मार्केट से जुड़े होने के बाद में आप यहां से 12% का आवश्यक रिटर्न सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।

कौन-कौन कर सकता है निवेश

भारत देश में अधिकतर मिडिल क्लास परिवार रहता है जिसके लिए हर महीने ₹20,000/ का निवेश करना बहुत मुश्किल है लेकिन जिन लोगों के मानसिक कमाई 60 से ₹70,000/ रुपए हैं ।

जिनको जरूर इस फार्मूले के आधार पर निवेश करना चाहिए कोई फाइनेंशियल रूल्स के अनुसार हर एक व्यक्ति को अपनी आय का 30% इसे खुद जरूर निवेश करना ही चाहिए।

इसी तरह की फाइनेंशियल प्लानिंग और इन्वेस्टिंग से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहां पर हम आपको फ्री में फाइनेंशियल प्लानिंग की जानकारी समय-समय पर देते रहते हैं।

Picture of Stock Target हिंदी

Stock Target हिंदी

नमस्ते! आपके ब्लॉग का उद्देश्य बहुत ही सराहनीय है। शेयर बाज़ार की सही जानकारी देकर नए निवेशकों की मदद करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसी कड़ी में, "स्टॉक टारगेट" या "टारगेट प्राइस" को समझना बेहद ज़रूरी है।