Wipro Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2040

Rate this post

हेलो दोस्तों, आज इस ब्लॉग में हम Wipro Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2040 कंपनी के फ्यूचर शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करने वाले हैं दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखते होंगे |

और स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे होंगे तो आपको यह जरूर पता होगा ।
आप आईटी इंडस्ट्री के बारे में जरुर जानते होंगे और आप यह भी जानते होंगे कि आईटी इंडस्ट्री का आने वाले समय में बोलबाला होने वाला है जितनी भी आईटी सेक्टर की कंपनियां है growth दिला रही हैं और साथ ही अपने इन्वेस्टर को अच्छा खासा फायदा दे रही हैं |

और बात करें आईटी सेक्टर की कंपनियों की तो सबसे बड़ी कंपनी जो आईटी सेक्टर में है वह है Tata TCS कंपनी और उसके बाद अगर दूसरे नंबर पर किसी कंपनी का नाम आता है तो वह Wipro है |

जो अपने अपने शेरहोल्डर को काफी प्रॉफिट दिया है विप्रो की शेयर प्राइस आज से 10 साल पहले बहुत ही कम थी लेकिन इन 10 सालों में विप्रो ने जो मजबूती अपने शेयर प्राइस में हासिल की है शायद कि कोई भी कंपनी ना हासिल कर पाए |

विप्रो कंपनी की शुरुआत (Establish Of Wipro )

दोस्तों, विप्रो कंपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जोकि बड़े बिजनेश, बैंकिंग सेक्टर और भी लोगों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप करती है और उनके लिए मार्केट रिसर्च भी करता है विप्रो कंपनी की शुरुआत अज़ीम प्रेमजी ने 1966 ईसवी में की थी।

Wipro Head Office Bengaluru

विप्रो कंपनी का कार्य ( Function of Wipro )

दोस्तों विप्रो कंपनी एक सॉफ्टवेयर कंपनी है जो बड़ी-बड़ी बिजनेस और बैंकिंग सेक्टर की कंपनियों के लिए यानी बैंकों के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन करती है ताकि उनका काम आसानी से हो सके और बड़ी-बड़ी कंपनियों का डाटा सेव है उसके लिए यह कंपनी साइबर सिक्योरिटी भी प्रोवाइड करती है Wipro का बिजनेस इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में ऑपरेट करती है और इंडिया में इसका मेन ब्रांच बंगलुरु में और इसके पूरे देश में 16 से अधिक office मौजूद है।

विप्रो कंपनी के फंडामेंटल्स ( Fundamentals of Wipro )

विप्रो कंपनी की Market caps की बात करें तो 2,01,735 Cr. है और इसके P/E Ratio , 17.78 है |

विप्रो कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट ( Revenue & Profit of Wipro )

भारत के विप्रो कंपनी के रेवेन्यू और प्रॉफिट की बात करें तो विप्रो कंपनी का रिवेन्यू 2019 में 58,585 Cr. था और प्रॉफिट 9005 Cr. था और बात करें 2020 की तो इसका रेवेन्यू 61,023 Cr. और प्रॉफिट 9722 Cr. था और बात करें 2021 के रिवेन्यू की तो 61,943 Cr. था और प्रॉफिट 10795 Cr. था और बात करें 2022 की रेवेन्यू की तो 79,093 Cr और प्रॉफिट 12,219 Cr. था |

विप्रो कंपनी की शेयर प्राइस ( Wipro Share Price )

अगर विप्रो कंपनी के शेयर प्राइस march 2023 की बात करें तो 367.25 रुपए है |

विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2023 ( Wipro Share Price Target 2023)

विप्रो कंपनी का शेयर प्राइस मार्च 2023 में ₹ 367.25 है और इसकी फंडामेंटल्स और इसके रेवेन्यू मॉडल को देखते हुए और इस सिचुएशन को समझने के बाद हम यह कह सकते हैं कि Dec 2023 तक विप्रो कंपनी का जो शेयर प्राइस है और लगभग 400-450 होगा।

विप्रो कंपनी शेयर प्राइस 2025 ( Wipro Share Price Target 2025 )

अगर विप्रो कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात करें तो इस कंपनी का साल 2025 तक 90-95 हजार करोड़ रूपये का रेवेन्यू करने का टारगेट है १५००० करोड़ों तक प्रॉफिट करने का टारगेट है और साथ ही इसके शेयर प्राइस की अगर बात करें तो लगभग 600-680 रुपये बीच हो पहुँच सकती है।

विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2030 ( Wipro Share Price Target 2030 )

आने वाले समय को देखकर जिसमें आईटी सेक्टर का पूरा बोलबाला होने वाला है क्योंकि कोविड-19 सारे बिजनेसेस अब ऑनलाइन शिफ्ट कर रहे हैं लोग अपना e-commerce स्टोर बना रहे हैं जिससे IT Sector ग्रो करने वाला ही है तो Wipro का बिजनेस भी ग्रो करेगा तो 2030 तक इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 1800-2200 के बीच हो सकती है।

विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2040 ( Wipro Share Price Target 2040 )

विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टारगेट 2040 की बात करें तो यह लगभग 3000-3300 रूपए के बीच होगा।

(इसे भी पढ़ें ) Also Read This

Frequently Asked Question

Qus :- क्या विप्रो कंपनी में इन्वेस्ट करना सही है |
Ans:- अगर मैं अपनी बात करूं तो मैं विप्रो कंपनी में जरूर इन्वेस्ट करूंगा क्योंकि आने वाला समय आईटी सेक्टर की सारी कंपनियों ग्रो करने वाले हैं तो डेफिनटली विप्रो कंपनी वन ऑफ द बेस्ट लीडिंग कंपनी है आईटी सेक्टर की इसका मैनेजमेंट भी काफी अच्छा है और यह कंपनी लगातार प्रॉफिट बुक करती जा रही है तो इसका इस कंपनी का ग्रोथ निश्चित है जिससे इसके शेयर प्राइस भी आने वाले समय में ग्रो करेंगे तो इस कंपनी में इन्वेस्ट करना सही साबित हो सकता है।

Qus :- विप्रो कंपनी के संस्थापक कौन है ?
Ans:- विप्रो कंपनी के स्थापना अज़ीम प्रेमजी ने 1966 ईसवी में की थी |

Qus :- विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टुडे ( Wipro share price today )
Ans:- विप्रो कंपनी शेयर प्राइस टुडे की बात करें तो 367 है आज दिनांक मार्च 2022 |

Qus :- विप्रो कंपनी के चेयरमैन कौन है ?
Ans:- मार्च 2023 की बात करें तो विप्रो कंपनी के चेयरमैन मिस्टर जेआरडी रतन टाटा जी हैं।

Qus :- विप्रो कंपनी का 2022 में प्रॉफिट कितना था ?
Ans:- विप्रो कंपनी का 2022 में प्रॉफिट 12219 करोड़ था।