बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार जानिए 25 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी हाल-चाल

5/5 - (1 vote)

Stock Market Today News:- स्टॉक मार्केट: 24 जनवरी के कारोबारी सत्र में बाजार आज बढ़ने के साथ ही बंद हुआ है निफ़्टी 21450 से ऊपर की क्लोजिंग देने में ही बहुत कामयाब रहा है।

कारोबार के अंत में 690.76 अंक या 0.98% की तेजी से 71060.31 पर निफ्टी और 215.20 अंक या 1.01% के बढ़त के साथ 21454 पर या बाजार बंद हुआ है आज लगभग 2373 शेयर बढे हैं 1288 शेयर गिरे भी हैं वही 81 शेयरों में किसी भी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं हुआ है ।

सेक्टर में ऑटो कैपिटल एफएमसीजी मेटल तेल और कई प्रकार के पावर 12 फ़ीसदी ऊपर बंद हुए हैं मिड कैप और स्मॉल कैप इंडक्शन में लगभग 2% के भी बढ़ोतरी रहे हैं टाटा स्टील, पावर ग्रेड कॉरपोरेशन और एचसीएल टेक्नोलॉजी ,आज निफ्टी के टॉप गेनर में से रहे हैं ।

जबकि आईसीआईसीआई बैंक ,एक्सिस बैंक ,एशियन पेंट्स अदानी पोर्ट्स ,एचडीएफसी लाइफ निफ़्टी के आज टॉप को जा रहे हैं प्रोग्रेसिव शेयर के मुताबिक या निफ्टी 50 इंडेक्स एक पियर्सिंग कैंडी स्टिक पैटर्न बनाया है ।

जो की तेजी से संकेत दे रहा है इसके साथ ही डिप्टी सी ने डायवर्जेंस के साथ मिलकर एक पुलिस सिफर पैटर्न बनाया है और ट्रेंड बदलने का भी संकेत दे रहा है अब निफ्टी के लिए 24500 पर तत्काल रेजिस्टेंस देखा जा रहा है उसके बाद22700 पर अगले रेजिस्टेंस देखे जा रहे हैं इस स्तर पर इसके लिए सपोर्ट भी दिख रहा है।

Leave a Comment