Whatsapp Contact
STOCK TARGET हिंदी

बीसीसीआई ने IPL MATCH SHEDULE करते ही काम लिए 350 करोड रुपए जाने कैसे।

google-news

Follow Us

wa

Follow Us

Follow Us

IPL match schedule
5/5 - (1 vote)

आईपीएल 2024 के मैच शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है आप अपनी फेवरिट टीम का मैच किस दिन है यह आप नोट कर चुके होंगे और बीसीसीआई अभी निर्धारित कर दिया है कि यह मैच किस स्टेडियम में होने वाला है मैच स्टेडियम का ऐलान करते ही सारे मातु की दिन और डेट और जगह फिक्स करते ही बीसीसीआई ने ₹350 करोड़ का बिजनेस कर लिया है यह जानकर आपको हैरानी होगी।

जी हां आपको जानकार हैरानी होगी कि बीसीसीआई ने की टीम के मैच के ऐलान करने से ही उसकी कमाई कैसे हो गई यह जानने के लिए आप बेहद बेचैन और उत्सुक होंगे तो हम आपको बताते हैं कि बीसीसीआई ने जैसे ही आईपीएल की टीमों के मैच फिक्स किया । कौन से स्टेडियम में कौन सी टीम का मैच किस दिन पर होने वाले हैं।

यह फिक्स करते ही सारे एडवरटाइजर्स बीसीसीआई के पास गए कि हमारा इस टीम के साथ होने वाले मैच में इस स्टेडियम में हमारा यह बैनर लगा चाहिए बीसीसीआई ने ऐसे स्टेडियम में लगने वाले ऐड और बैनर को डील करके जगह सेल करके 350 करोड़ का बिजनेस अभी से ही बना लिया है।

किस दिन के मैच से होगी बीसीसीआई की अधिक कमाई

बीसीसीआई द्वारा निर्धारित किए गए आईपीएल मैच शेड्यूल 2024 में पहला मैच 22 मार्च को विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग और आपकी लोकप्रिय चर्चित टीम आरसीबी के बीच खेला जाएगा बीसीसीआई ने या निर्धारित किया है ।

कि इस मैच में बीसीसीआई द्वारा काफी अधिक बिजनेस किया जाएगा क्योंकि इस मैच में या स्टार्टिंग का पहला मैच है जिसमें ओपनिंग सेरिमनी भी होगी और इसलिए इस मैच में काफी संख्या में लोग देखने के लिए आने वाले हैं तो एडवरटाइजर्स भी इस मैच में ऐड करने के लिए काफी पैसा खर्च कर रहे हैं जिससे बीसीसीआई को काफी पैसा का फायदा होने वाला है।

आरसीबी या चेन्नई कौन पैसा ज्यादा कमाएगी

आपके दिमाग में एक ख्याल जरूर आता होगा कि आरसीबी अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है तो यह अपना पैसा कैसे कमाती है ए आरसीबी के जो टीम के ओनर है वह अपना पैसा कैसे कमाते हैं तो मैं आपको बता दूं कि पूरे आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम अगर कोई है ।

तो वह आरसीबी क्योंकि आरसीबी के जो स्टार और हॉट प्लेयर है वह है विराट कोहली विराट कोहली की फैन फॉलोइंग क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक फैन फॉलोइंग है इसलिए एडवरटाइजर्स विराट कोहली से ऐड करने के लिए काफी पैसा आरसीबी को देते हैं इसलिए आरसीबी बिना एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीते काफी ज्यादा पैसा कमाती है।

Picture of Stock Target हिंदी

Stock Target हिंदी

नमस्ते! आपके ब्लॉग का उद्देश्य बहुत ही सराहनीय है। शेयर बाज़ार की सही जानकारी देकर नए निवेशकों की मदद करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसी कड़ी में, "स्टॉक टारगेट" या "टारगेट प्राइस" को समझना बेहद ज़रूरी है।