हेलो साथियों आज हम इस लेख में यह जानने वाले हैं कि ATP Full Form in Share Market क्या होता है एटीपी हमारे लिए जाना क्यों आवश्यक है एटीपी किस प्रकार का बेनिफिट हमें प्रदान करता है और कैसे हम एटीपी की सहायता से एक बेहतर शेयर का चुनाव कर सकते हैं जो हमें काफी ज्यादा रिटर्न्स दे और साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन किस प्रकार के ट्रेडर एटीपी का उपयोग करते हैं |
ATP का फुल फॉर्म क्या होता है
ATP का फुल फॉर्म होता है ” Average Share Price ” अर्थात “औसत ट्रेड प्राइस” है
ATP का मतलब क्या होता है
यह एक ऐसा टूल होता है जो कि निवेशकों को अपने इन्वेस्टमेंट के लिए शेयर चुनाव करने में काफी मदद करता है इस टूल के माध्कीय से निवेशकों को यह पता चल जाता है कि किसी एक शेयर की एक एवरेज प्राइस मार्केट में क्या चल रही है जिसकी वजह से निवेशक एक सही निर्णय ले पाते हैं और मार्केट से पैसा बना पाते हैं।
ATP से निवेशकों को होने वाले फायदे
एवरेज ट्रैड प्राइस यह एक ऐसा माध्यम होता है जिसकी सहायता से बाजार की दिशा पता चलती है कि बाजार में उस शेयर के प्रति क्या दिशा है क्या वह शेयर लगातार उसकी प्राइस बड़ रही है और किस के हिसाब से लगातार उसकी प्राइस गिर रही है |
जिससे निवेशकों को यह अनुभूति हो जाती है कि इस शेयर में कितना पैसा लगाना है और कितने टाइम के लिए लगाना है ताकि एक बेहतर लाभ प्राप्त कर सकें।
एटीपी एवरेस्ट रेट प्राइस निकालने की विधि
दोस्तों ATP यानी एवरेज ट्रैड प्राइस की गणना के आधार पर करते हैं यह गणना किसी भी शेयर की प्राइस और उसकी वैल्यू पर आधारित होती है |
एटीपी की गणना करने के लिए हम स्टार्ट की प्राइस और दिन में हुए ट्रेड मूल्य से गुना कराके तथा बाद में कुल शेरों की संख्याओं से भाग करके प्राप्त कर लेते हैं।
एवरेज ट्रेड प्राइस की गणना हम दिन के हिसाब से साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक के हिसाब से कर सकते हैं
ATP की गणना करने के लिए हम 1 दिन में खरीदे गए शेयरों की संख्या और उनके मूल्यों से गुना करा कर तथा कुल शेरों की संखया से भाग करके निकाल लेते हैं।
जैसे कि राहुल ने आज के दिन 8 मार्च को उसने टाटा मोटर्स के शेयर एक शेयर एक शेयर 150 के हिसाब से और दूसरा शेयर 200 के हिसाब से और तीसरा शेयर 500 के हिसाब से खरीदता है तो राहुल का शेयर की ATP प्राइस क्या होगी |
Ans :- (150+200+500)/3 =850/3 = 283.33 होगा