Forex Candlestick Patterns Pdf ( फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न ) वह पैटर्न होता है जो मार्केट में हुई गतिविधियों को काफी अच्छे से रिप्रेजेंट करता है | इस पैटर्न को फॉरेक्स ट्रेडिंग में इस्तेमाल किया जाता है |
फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न में प्राइस की चार मुख्य बिंदु है काफी अच्छे से बताई गई है।
- High Price हाई प्वाइंट को पॉइंट
- Opening Price ओपनिंग पॉइंट
- Low Price लो पॉइंट्स
- Closing Price क्लोजिंग पॉइंट
Forex Candlestick Patterns Pdf in Hindi Download
यदि आप स्टॉक मार्केट में काफी लंबे समय से बने हुए होंगे तो स्टॉक मार्केट क्या है | यहां से लोग कैसे पैसा कमाते हैं इन सारे बेसिक जानकारी आपको जरूर पता होगी और साथ ही आप यह भी जानते ही होंगे की ओपनिंग प्राइस क्लोजिंग प्राइस हाई प्राइस और लो प्राइस क्या होता है तो इन सारी चीजों को हम स्पीक करते हुए आगे जानते हैं फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में।
Forex Candlestick Patterns ( फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न की संरचना )
फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न की संरचना दोजी पैटर्न की तरह होती है जो कि यह काफी अच्छे से बताती है कि आज ओपनिंग प्राइस और क्लोजिंग प्राइस लगभग समान रहा।
Bullish Forex Candlestick Patterns ( बुलिश फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न। )
फॉरेक्स के इस प्रकार के पैटर्न में लगातार कैंडल ऊपर की ओर बढ़ती हुई दिखती है इसका अर्थ यह होता है कि आज मार्केट बुलिश रहा यानी मार्केट में खरीदारी करने वाले शेयरधारकों की संख्या अधिक और बेचने वाले शेयरधारकों की संख्या सबसे कम रही इस कैंडलेस्टिक पेटर्न में एक लाइन होती है | और ऊपर की तरफ पतला सा शैडो होता है जैसा कि आप इमेज में देख रहे होंगे।
Bearish Forex Candlestick Patterns ( वेयर फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न )
इस प्रकार के कैंडलेस्टिक पेटर्न में फॉरेक्स के इस प्रकार की कैंडलेस्टिक पेटर्न में मार्केट लगातार नीचे की तरफ डाउन दिखता है जो कि यह संकेत होता है की मार्केट आज बारिश में रहने वाली है यानी मार्केट में बेचने वालों की संख्या अधिक और खरीदारी करने वालों की संख्या कम रही है।
Forex Candlestick Patterns pdf में यह भी काफी अच्छे से डिटेल में बताया गया है की कब आपको मार्केट में खरीदारी करनी है और कब किस शहर पर कुशल करना है |
और साथ ही यह भी अच्छे से डिस्कस किया गया है कि कि शेयर के लिए हमें कितना बजट रखना है और हमें कितना रिस्क लेना है ताकि उसे ट्रिक पर बिना पैसे को लॉस किए हम एक अच्छा प्रॉफिट बुक कर सके।
इन सब के अलावा फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ में यह भी बताया गया है कि हमें मार्केट में इंटर करना है कब एग्जिट करना है कितने पर स्टॉप लॉस और रिस्क मैनेजमेंट कितना रख रखना है।
तो चलिए देर ना करते हुए साथी अभी-अभी जान लेते हैं कि फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ हिंदी में कैसे डाउनलोड करें।
How to download forex candlestick pattern PDF in Hindi
Step 1.- फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड नाउ लिंक बटन पर क्लिक करें।
Step 2.- डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आपको गूगल ड्राइव के पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
फिर आप ऊपर दिख रहे डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 3.– अब डाउनलोड का आइकन वर्क नहीं कर रहा है तो आप लेफ्ट साइड में दिए हुए 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपको डाउनलोड नाउ का ऑप्शन मिल जाएगा।
Step 4.- और उसे ऑप्शन पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
Step 5.- यदि आपको डाउनलोड करने में कोई भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप हमें कमेंट करें हम आपकी पूरी हेल्प करने का प्रयास करेंगे।
निष्कर्ष
Forex Candlestick Patterns ( फॉरेक्स कैंडलेस्टिक पेटर्न ) PDF काफी अच्छा कैंडलेस्टिक पेटर्न है इसका ज्यादातर प्रयोग लोग फॉरेक्स ट्रेडिंग में करते हैं इस पेटर्न पीडीएफ को अगर आप समझ लेते हैं |
तो आप अपनी ट्रेडिंग जर्नी को और भी बेहतरीन बना सकते हैं और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
यह आर्टिकल्स आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें धन्यवाद।