Whatsapp Contact
STOCK TARGET हिंदी

Government company IPO क्या आपको पता है 2 महीने में आईपीओ से मात्र ₹32 में 5 गुना पैसा कमा सकते हैं। अब बजट से भी उम्मीद कर सकेंगे

google-news

Follow Us

wa

Follow Us

Follow Us

IPO News
5/5 - (1 vote)

Government company IPO launch:- IREDA शेयर प्राइस इस सरकारी कंपनी का शेयर 23 जनवरी को 156.25 तक पहुंच गया और यह कंपनी एक महीने में लगभग 53% से ज्यादा चल चुका है कंपनी का शेयरों का लगभग पिछले 52 हफ्तों का लो लेवल मात्र 49.99 रुपए है ।

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई सेंसेक्स 1053 अंक गिरकर 70370 पर और निफ्टी 333 अंक गिरकर 212038 अंक पर जाकर बंद हुआ इस भारी गिरावट के कारण के बीच सरकारी कंपनी इंडियन रेनवाल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी के शेरों में जोरदार तेजी भी देखी गई ।

मंगलवार को कारोबार 154.025 रुपए पर जाकर बंद हुआ यही नहीं आईलिड के शेयरों में मंगलवार को पिछले कई सारे हफ्तों को देखें तो या अपना 156.25 भी बनाया है जबकि इस शेयर का 52 वीक बहुत है को है मात्र 49.99 रुपए हैं ।

IPO News

जैसा कि बात यह है की पीएम मोदी ने अभी सोमवार को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत लगभग एक करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर लगाने का भी ऐलान किये है लगभग यह माना जा रहा है की इस कंपनी को इसका बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा इसके बजट में कई सेक्टरों से जुड़े होने के कारण 2024 में बजट से भी ऐलान हो सकता है तो इस कंपनी को बजट के माध्यम से भी लाभ मिलने की काफी संभावना है इसलिए इसके शहर में लगातार तेजी देखने को मिल रहा है।

इस सरकारी कंपनी का शेयर 23 जनवरी को 156.25 रुपए पर पहुंच गया एक महीने में यह शेयर लगभग 53% से ज्यादा चल चुका है कंपनी के शेयरों को 52 हफ्ते का लो लेवल 499 रुपए देखने को मिला है ।

नवंबर 2023 के आखिरी हफ्ते में इस कंपनी का आईपीओ आया था इश्यू प्राइस से इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट के शेयरों में करीब 400% का उछाल देखने को मिला है

Picture of Stock Target हिंदी

Stock Target हिंदी

नमस्ते! आपके ब्लॉग का उद्देश्य बहुत ही सराहनीय है। शेयर बाज़ार की सही जानकारी देकर नए निवेशकों की मदद करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसी कड़ी में, "स्टॉक टारगेट" या "टारगेट प्राइस" को समझना बेहद ज़रूरी है।