Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040

अगर आप stock market में investing और trading करते होंगे और IT Fields में interest रखते होंगे तो शायद ही, हो सकता है कि Infosys के बारे में ना जानता हों |

Infosys, one of the leading IT company है जिसने पिछले सालों में अपने shareholders को काफी ज्यादा profit दिया है तो आज इस blog में हम Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040 के बारे में जानने वाले हैं।

Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040
Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040

इंफोसिस कंपनी के स्थापना( Infosys company works )

भारत में अगर सॉफ्टवेयर कंपनियों की बात की जाए तो नंबर वन पर TCS, Wipro और उसके बाद एक Infosys का ही नाम आता है Infosys की स्थापना एन आर नारायण ने 1981 ईस्वी में बेंगलुरु में किया था |

आज इंफोसिस की भारत में लगभग 10 ऑफिस और दुनिया भर में 30 से भी ज्यादा ऑफिस हैं
इंफोसिस कंपनी स्टार्टिंग से ही अपने शेयरधारकों को अच्छा returns देती आ रही है।
यह कंपनी ज्यादातर अपनी सर्विस banking sector में provide करती है यह कंपनी बैंकिंग सेक्टर में वर्क होने वाले सॉफ्टवेयर ,अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर बनाती है।

इंडिया के अधिकतर बैंक इंफोसिस कंपनी की सर्विस लेते हैं। उसका सॉफ्टवेयर यूज़ करते हैं।

इंफोसिस के हिस्टॉरिकल प्राइस( Infosys History Price )

जब Infosys कंपनी के मालिक ने इसका आईपीओ लॉन्च किया था तो इसका शेयर प्राइस की कीमत 11.59 रूपये थी और 2005 में इसकी शेयर प्राइस १८६.५९ रूपये थी और 2010 में ४२१.२७ रूपये, और 2015 में ५४८.१७ थी और 2020 की बात करें तो इसमें अपनी शेयर प्राइस १२३६ रूपये टच किया |
महामारी के समय जब सारी कंपनियां बंद हो रही थी सारे businesses बंद हो रहे थे तो वही इस कंपनी ने इस कंपनी का बिजनेस बड़ा और इस कंपनी ने और भी ज्यादा profit कमाया इस कंपनी से भी अधिक बड़ी हो गए महामारी के समय इस कंपनी का growth और भी अधिक था |

Infosys Yearly Price Table

YearsShare Price(High Price)
IPO(1999)₹ 11.56
2005₹ 186.59
2010₹ ४२१.२७
2015₹ 548.17
2020₹ 1236
2022₹ 1814
2023₹ 1549 ( Feb )

इंफोसिस कंपनी ने कितना रिटर्न्स दिया ( Returns of Infosys )

इंफोसिस कंपनी ने पिछले 1 सालों में लगभग 3८.29% और पिछले 5 सालों में लगभग २९९.५९% का रिटर्ंस अपने शेयर होल्डर को दिया और जब इस कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ तब से लेकर अब तक की बात करें तो इस कंपनी ने १२०३९% दिए हैं अपने शेयर फोल्डर को।

इंफोसिस कंपनी के फाइनेंसियल रिकॉर्ड ( Financial Records of Infosys )

इंफोसिस कंपनी के फाइनेंस रिकॉर्ड के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों मैं शामिल किया जाता है इस कंपनी ने अपने शेर होल्डर्स और अपने डायरेक्टर्स को इतना प्रॉफिट दिया है कि शायद ही कोई कंपनी दे पाएगी
इस कंपनी के अगर प्रॉफिट की बात करें तो 2020 में Net Profit 16639 करोड़ था 2021 में 19423 करोंड़ था और 2022 में 22,११० करोंड़ का प्रॉफिट कमा कर दिया |

Financial Details of Infosys

YearsRevenue(Cr.)Profit(Cr.)
2018 70,52216,029
2019 82,67515,404
2020 90,79116,594
2021 1,00,47219,351
20221,21,64122,110
Value In Crore

Fundamental Details of Infosys(2023)

Infosys कंपनी के fundamental के की बात करें तो किस कंपनी का fundamental काफी अच्छा है इस कंपनी का मार्केट कैप ₹ 5,87,166Cr है और इसका ROE 29.15% है |
और इस कंपनी के P/E Ratio(TTM)की बात करें तो इसका 25.20 है उतना शायद ही किसी कंपनी का होगा इस कंपनी का EPS(TTM) 56.32 है।
और इस कंपनी का P/B Ratio, 7.90 है और इस कंपनी ने अब तक पिछले Dividend Yield के रूप में 2.29% दिए हैं |
इस कंपनी के Book Value, 178.14 है |
Infosys कंपनी पर Debt to Equity 0.10 है और इस कंपनी का Face Value 5 है |

Fundamental Details of Infosys(2023)

इंफोसिस शेयर होल्डिंग पेटर्न(Infosys Share holding Pattern )

इस कंपनी के Share Holders की बात करें तो इस कंपनी के 36.28%, Foreign Institutional Investors हैं और 25%, Retails & Other Investor हैं और इसी कंपनी में 17.71%, Mutual Fund Institute Investors हैं |
और बाकी बचे हुए Promoters, 15.11% हैं | और 12.68%, other domestic shareholders है |

Infosys Share holding Pattern Table

Foreign Institutional Investors 36.28%
Retails & Other Investor 25%
Mutual Fund Institute Investors17.71%
Promoters15.11%
Other domestic shareholders12.68%

Infosys share price target 2030


Infosys Share Price Target 2023

इस कंपनी ने अपने share holders को जितना अधिक प्रॉफिट दिया है उतना शायद ही कोई IT company देगी इस कंपनी ने अगर Infosys Share Price Target 2023 की बात करें तो यह कंपनी मिनिमम ₹ 1400 और अधिकतम ₹1600 तक जा सकती है |

Infosys Share Price Target 2025

कंपनी का स्टॉक प्राइस 2025 तक अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2025 तक इसकी स्टॉक प्राइस लगातार बढ़ती हुई और भी बढ़ जाएगी क्योंकि इस कंपनी के fundamental और इस कंपनी का management काफी अच्छा है |
कंपनी के share price target की बात करें 2025 तक यह मिनिमम 2000 और अधिकतम 2300 तक हो सकती है |

Infosys share price target 2030

इस कंपनी के कुछ रिकॉर्ड को देखते हुए इसके पिछले ROE को देखते हुए इसकी market cap और valuation को समझते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है इस कंपनी का किस share price 2030 तक मिनिमम 3000 और अधिकतम 3300 तक हो सकती है।

Infosys share price target 2040

Infosys कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कंपनी 2040 तक इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी हो सकती है यह कंपनी काफी अच्छा रिटर्न अपने share holders अब तक दे रखा है उसकी प्राइस की अनुमान लगाया जाता है कि किसके Infosys share price target 2040 तक मिनिमम 5000 और अधिकतम 6000 तक हो सकती है।

Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040

Infosys Share Price Target 2023₹ 1400-1600
Infosys Share Price Target 2025₹ 2000-2300
Infosys Share Price Target 2030₹ 3000-3300
Infosys Share Price Target 2040₹ 5000-6000

Some Important Post:-

Share Market क्या है , Share Market कैसे सीखें | – Full Guide

Stock Market Book in Hindi PDF Free Download

Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide

Tata Motors Share Price Target 2030