LIC Share Price Target 2025, 2030, 2040

आज इस ब्लॉग में हम LIC Share Price Target 2025, 2030, 2040 के बारे में बात करने वाले हैं |

अगर आपके भी यह सवाल हैं इस ब्लॉक को जरूर पढ़ें।

  • LIC Company सरकारी कंपनी है या प्राइवेट कंपनी
  • LIC किस प्रकार की कंपनी है।
  • LIC Company का फ्यूचर कैसा होगा।
  • LIC Company में इन्वेस्ट करना सही है या गलत है
  • क्या LIC Company में हम बिन बेस्ट करके पैसा कमा सकते हैं।
  • LIC Company का गठन कब और कैसे हुआ
  • LIC Share Price Target 2025, 2030, 2040 कितनी होगी

दोस्तों इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद इन सभी सालों का जवाब आपको आसानी से मिल जाएगा।

LIC Share Price Target 2025, 2030, 2040

LIC Company का गठन

LIC भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है अगर बीमा की बात की जाए तो शायद ही कोई ऐसा आदमी होगा जो LIC के बारे में ना जानता हो LIC बीमा बेचने के क्षेत्र में सबसे सफल कंपनी रही है LIC Company का गठन 1956 ईस्वी में बहुत सी छोटी-छोटी बीमा कंपनियों को मिलाकर एक बड़ी कंपनी LIC बनाई गई।

पहले तो LIC केवल जीवन बीमा प्रीमियम ही सेल करते थे लेकिन आज LIC के बहुत सारे प्रोडक्ट अवेलेबल है जो वह प्रीमियम sale करती है।

LIC Company का बिजनेस विस्तार।

LIC company पहले तो भारत में ही ऑपरेट करती थी पर अब भारत के अलावा और भी कई देशों में अपने प्रीमियम सेल करती है वहां भी उसने कस्टमर बना रखे हैं अगर बीमा कंपनी की की मार्केट साइज की बात करें इंडिया में $131 billion की market है जिसमे LIC Company ने लगभग 66.18% मार्केट कवर कर रखा है बाकी 33.82% मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं |
एलआईसी के भारत में लगभग 133 डिवीज़न ऑफिस ,2000 से ज्यादा ब्रांचेस है और १५२६ छोटे offices है |दूसरे देशों मे इसके बहुत से ऑफिस हैं।

LIC Company के Agents और Customer

LIC company के भारत में कुल 1.35 million से अधिक एजेंट्स है जो एलआईसी के प्रीमियम को सेल करते हैं और एलआईसी कंपनी का ब्रांड वैल्यू अच्छा होने की वजह से लोग एलआईसी कंपनी पर ट्रस्ट करते हैं जिसकी वजह से एलआईसी एजेंटों को LIC company का प्रीमियम बेचने में काफी मदद मिलती है |

ग्राहक बहुत ही आसानी से खरीद लेते हैं क्योंकि इस पर लोगों का ट्रस्ट आ चुका है इस कंपनी में कभी भी अपने ग्राहक को कोई हानि नहीं पहुंचाई है और अपने वादे के मुताबिक सारे फायदे टाइम पर किए हैं।
LIC कंपनी ने अपने एजेंट को काफी अच्छी सैलरी, काफी अच्छा bonus समय-समय पर देती रहती है जिससे LIC की एजेंट इस कंपनी को छोड़कर दूसरी बीमा कंपनी को ज्वाइन करने के बारे में भी नहीं सोचते और इसी के साथ जुड़े हुए हैं और एलआईसी के विकास में सहयोग करते हैं ।

एलआईसी कंपनी के फंडामेंटल डिटेल्स। ( Fundamental details of LIC Company )

LIC company के मार्केट कैप की बात करें तो इस कंपनी का फुल Market caps 3,65,355 करोड रुपए है | और इस कंपनी का ROE, 45.7% है और इस कंपनी का Face value 10 है और इसी कंपनी का Book value 42.45 है और इस कंपनी का P/B Ratio 32.07 है।

फाइनेंसियल डिटेल्स ऑफ एलआईसी( Financial Details Of LIC )

LIC company का Financial condition स्टार्टिंग से पोस्टिव रहा है अगर एलआईसी कंपनी के 2019 revenue की बात करें 5,64,548 Croce था और Profit 2,627 crore था और 2020 में रेवेन्यू की बात करें 6,25,959 Croce और प्रॉफिट 2,710 लाभ था
2021 के revenue की बात करें 6,86,091 Croce था और प्रॉफिट 2.974 था का 2022 के रेवेन्यू की बात करें तो 7,24,014 था और प्रॉफिट 4,125 था।

Financial Details Of LIC Table

YearsRevenue(Cr.)Profit(Cr.)
20195,64,5482,627
20206,25,9592,710
20216,86,0912,974
20227,24,0144,125

LIC Share Price Target 2025, 2030, 2040

https://www.youtube.com/watch?v=5NopbWZT8FE

LIC Share Price Target 2023

LIC Company पहले तो स्टॉक मार्केट में लिस्ट नहीं थी लेकिन LIC Company ने अपना IPO 2022 में स्टॉक मार्केट में लाया | जब LIC Company ने अपना आईपीओ लॉन्च किया तो इसके शेयर प्राइस की कीमत ₹ 850 थी लेकिन इसके 2023 में अनुमान लगाया जा रहा है कि शेयर प्राइस टारगेट 530 से 630 सौ के बीच हो सकती है।

LIC Share Price Target 2025

एलआईसी कंपनी की फाइनेंसियल डिटेल्स को ध्यान में रखते हुए यह देखा गया है कि LIC Company लगातार grow करती जा रही है और अपना Profit बढ़ाती जा रही है ऐसा लगता है कि कंपनी का financial management भी अच्छा है | तो कंपनी आगे भी grow करेगी इसकी share price 2025 तक 1130 से 1330 तक हो सकती है।

LIC Share Price Target 2030

अगर कोई आकस्मिक घटना 2030 तक इंडिया नहीं में घटती है एलआईसी कंपनी लगातार growth दिखाती जाएगी और इसके share price का अनुमान 2200 से 2700 भी हो सकती है।

LIC Share Price Target 20४0

एलआईसी कंपनी का शेयर प्राइस 2040 तक 5000 से लेकर 8000 तक हो सकती है।

YearsMinimumMaximum
2023530630
20251,1301,330
20302,2002,700
20405,0008,000

Frequently Asked Questions

Qus:- LIC Company ने कभी धोखा किया है ?
Ans:- नहीं, ऐसी कोई भी इवेंट, कोई भी घटना न्यूज़ में नहीं आई कि LIC Company ने किसी के साथ चीट किया हो या धोखा किया हो ऐसा हम नहीं कह सकते कि LIC company ने धोखा किया है इसका बैकग्राउंड रिकॉर्ड काफी पोस्टिव रहा है।

QUS:- LIC Company में इन्वेस्ट करना सही है या गलत |
Ans:- एलआईसी कंपनी मे इन्वेस्ट करना सही है या गलत इसका निर्णय हम नहीं कर सकते है मैं ने देखा है कि कंपनी के सारे बैकग्राउंड रिकॉर्ड अच्छा है | कंपनी पर कोई भी debt नहीं है | तो इस company में invest करना सही हो सकता है।

Qus:- क्या LIC Company सरकारी कंपनी है या प्राइवेट है |
Ans:- LIC Company पहले पूर्णता सरकारी कंपनी थी लेकिन उसने 2% शेयर मार्केट में सेल कर दिए जिससे अभी भी यह कंपनी गवर्नमेंट के अधीन रहकर ही रेगुलेट होती है इसे हम सरकारी कंपनी कह सकते हैं।

Some Important Post:-

Share Market क्या है , Share Market कैसे सीखें | – Full Guide

Stock Market Book in Hindi PDF Free Download

Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide

Tata Motors Share Price Target 2030