Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों, हमारे ब्लॉक में आपका स्वागत है इस ब्लॉग में हम यह जानेंगे कि Mobile se trading kaise karen.

  • क्या हम मोबाइल से trading कर सकते हैं ?
  • क्या मोबाइल से trading करना संभव है ?
  • क्या मोबाइल trading करने में ज्यादा पैसे देना पड़ता है ?
  • क्या मोबाइल से लैपटॉप की तरह trading कर सकते हैं ?
  • क्या हमें मोबाइल से trading करने के लिए wi-fi की जरूरत पड़ेगी ?
  • क्या मोबाइल से ट्रेडिंग करने के लिए ज्यादा पैसा चाहिए ?

इन सभी सवालों का जवाब आपको इस blog में मिल जाएगा।

Mobile se trading kaise karen
Mobile se trading kaise karen

Mobile se trading kaise karen

दोस्तों मोबाइल से ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना चाहिए। यदि आपके पास Demat Account नहीं है तो आप trading नहीं कर सकते |

आप अपना डिमैट अकाउंट Groww कंपनी में open करा सकते हैं जिनका Brokerage Charge Zero है और अकाउंट ओपनिंग फीस भी जीरो है डिमैट अकाउंट आप अपने फोन से ही ओपन कर सकते हैं |

मैं Recommend करूंगा कि आप अपना Demat Account और Groww में ओपन कराएं क्योंकि इससे इसमें आपको कोई भी annual maintenance charges नहीं देना होगा और ना ही कोई Brokerage Charge देना होता है और आप इसे आसानी से use कर सकते हैं |

यदि आप इस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट ओपन करेंगे तो १०० रुपये आप को बोनस मिलेगा |

Open Demat Account Click Hare

Watch this video And open Demat Account.

मोबाइल से ट्रेडिंग करके लोगो इन स्टेप को फॉलो करके पैसा कमाते हैं |

Step -1

सबसे पहले आपके पास भी मेट अकाउंट होना चाहिए यदि नहीं है तो आप अब Groww में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं जिसमें कोई भी ब्रोकरेज चार्ज या एनुअल मेंटिनेस चार्ज नहीं देना होता है डिमैट अकाउंट अपने फोन से कैसे खोलें इसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं।

Step –2

डिमैट अकाउंट ओपन होने के बाद आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप ट्रेडिंग किस शेयर पर करना चाहते हैं अगर आप पास ज्यादा बजट है तो आप अधिक प्राइस वाले शेयर को चुन सकते हैं लेकिन अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है आप कम प्राइस वाले शेयर को भी चुन सकते हैं।
मेरे रिकमेंडेशन के अकॉर्डिंग आप उस शेयर को चुनें सकते हैं जिसकी प्राइस ज्यादा फ्लकचुएट होती रहती है प्रेग्नेंट होने का मतलब है जिसकी कीमत लगातार घटती बढ़ती रहती है क्योंकि जिस शेयर की कीमत लगातार घटती बढ़ती रहती है उसी से आप ज्यादा लाभ कमा पाएंगे।
यह कुछ शेयर प्राइस जिनके बारे में आप जानकर समझ कर इन्हें ट्रेडिंग के लिए चुन सकते हैं।

Tata Motors Share Price Target 2030

Step –3

अपना फेवरेट शेयर चुनने के बाद आपको उस पर ध्यान रखना होगा कब इसकी price कम होती है और कब ज्यादा होती है इसके लिए आपको स्टॉक चार्ट के कैंडल्स देखने और समझने आने चाहिए।

आपको ध्यान रखना है कि कब कैंडल नीचे आता है यानी शेयर की प्राइस कम होती है और कब अधिक होती है पॉइंट को ध्यान में रखकर आप पर डे उस शेर को analysis करते रहेंगे तो आप समझ जाएंगे कि दिन में कितने बजे इसकी प्राइस कम होती है और कितने बजे अधिक होती है जब इसकी प्राइस कम हो तब आप शेयर को Buy करें और जब इसकी प्राइस अधिक हो तो आप इसे sell कर दें जितने में आप शेयर को खरीदे रहेंगे और जितने अधिक दाम पर आप सेल करेंगे बीच का आपका profit बन जाएगा।

Step – 4

लोग अपना पैसा कैसे गवाते हैं ?
लोग ट्रेडिंग करने के दौरान अपने loss को मैनेज सकते हैं ट्रेडिंग करने के दौरान आप अपनी अधिकतम loss और अधिकतम profit price को सेट कर सकते हैं आप अधिकतम last limit अपने मोबाइल फोन से trading के दौरान सेट कर सकते हैं कि अगर शेयर का दाम इतने से कम होता है तो तुरंत हमारा शेयर ऑटोमेटिक sell हो जाए जिससे मेरा अधिकतम नुकसान ना हो सके |

हम शेयर की limit price कैसे सेट करें उसके लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं |

Step –5

हम ट्रेडिंग दो तरीके से कर सकते हैं एक कम प्राइस पर खरीद कर यह उसे ज्यादा प्राइस क्यों बेंचते हैं तथा दूसरा – पहले हम बेंच दें और बाद में खरीद लें | जिसे short selling भी कहते हैं शॉर्ट सेलिंग क्या है | जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

इस Process को फॉलो करके आप मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते है |

Process – 1 Groww Apk में पैसे add करें |

डिमैट अकाउंट खोलने के बाद अपने अकाउंट में पैसे को add करना होगा जिससे किसी भी स्टॉक को आप आसानी से buy और sell कर सकते हैं जब आप अपने मोबाइल फोन ट्रेडिंग करने के लिए डिमैट अकाउंट में पैसे को ऐड कर लेते हैं तो आप ट्रेंडिंग करना शुरू कर सकते हैं |

Process – 2 अब आप stock Select करें |

जिस stock पर मोबाइल से ट्रेडिंग करना चाहते है वह stock आप मोबाइल फोन में स्टॉक सेलेक्ट करें |मोबाइल ट्रेडिंग एप में अब आपको स्टॉक सेलेक्ट करना होगा | यदि आप उसे खरीदना या बेचना चाहते हैं |

Process – 3 अब आप stock buy करें |

अगर आपको लगता है की प्राइस बढ़ेगा तो आप उसे खरीद सकते हैं और यदि आपको लगता है की प्राइस कम होगा तो आप उसे उसे शॉर्ट सेल कर सकते हैं |

जैसे मुझे लगता है की Paytm की शेयर प्राइस सुबह कम है और लगभग दोपहर 1 बजे तक इसकी प्राइस बड़ेगी तो मैं Paytm की शेयर खरीद लुँगा और 1 बजे तक sell कर दुंगा |

Process – 4 अब आप stock sell करें और फाइनल प्रॉफिट बुक करें |

खरीद गए शेयर की प्राइस बड़ने पर आप उसे sell करके प्रॉफिट बुक कर सकते है |

Short Selling क्या है ? Know more…..

Frequently Asked Questions

[sp_easyaccordion id=”264″]

Also Read

Top 10 Candlestick pattern pdf free download in Hindi

Adani Power Share Price Target 2022, 2023, 2025

Option Trading Book Hindi Pdf Free Download

2 thoughts on “Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide”

Leave a Comment