Option Trading Book Hindi Pdf Free Download

4.6/5 - (18 votes)

यदि आप stock market में option trading से पैसे कमाते होंगे तो आपने यहां से profit भी कमाया होगा और loss भी खाया होगा। option trading से ज्यादा पैसा ज्यादा प्रॉफिट बुक करने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता होती है आपको उन strategy के बारे में जानना होगा जो बड़े लोग फॉलो करते हैं
ज्यादा नॉलेज या अच्छी strategy के लिए आपको बुक पढ़ना पड़ेगा |

इस आर्टिकल में मेरी तरफ से कुछ बुक की PDF Recommended किए गए हैं जो आपको option trading strategy सीखने में काफी help करेगा।

यदि आप इन बुक्स को पढ़ते हैं समझते हैं और अप्लाई करते हैं तो definitely आप option trading में कम loss करके ज्यादा profit बना सकेंगे।

option trading से ज्यादा प्रॉफिट बुक करने के लिए आपको ज्यादा नॉलेज की आवश्यकता होगी और ज्यादा नॉलेज आपको किताबें ही दे सकती हैं।
इस आर्टिकल में बताए गए सारे books के PDF हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं Option Trading Books PDF in Hindi डाउनलोड करने के लिए सारी बुक के नीचे दिए गए Download Button पर click करके कर सकते हैं।

Option Trading Books PDF in Hindi Free Download

Book -1
Option Trading ki Pehchan


यह बुक जो ऊपर दिया गया है इस बुक के माध्यम से आप day-to-day ऑप्शन ट्रेडिंग स्ट्रेटजी सीख सकते हैं यह बुक कंप्लीट हिंदी में है इस बुक के कुछ चैप्टर इस बुक में इन चैप्टर्स इन टाइम्स के बारे में डिटेल में बताया गया है इसके कुछ कीपॉइंट निम्न है |

Book NameOption Trading ki Pehchan
Number Of Pages200 Pages
AuthorAnkit Gala, Jitendra Gala
Size12.5Mb
Language ‏  Hindi

Books Covered These Points.

• प्रतिभूति बाजार का परिचय
• डेरिवेटिव बाजार का परिचय
• फ्यूचर्स का परिचय
• विकल्पों का परिचय
• विकल्पों का मूल्य निर्धारण
• अनुक्रमणिका विकल्पों का उपयोग करना
• स्टॉक विकल्प का उपयोग करना
• खुली रणनीतियाँ
• स्पष्ट हित
• मार्जिन – एफ एंड ओ में समाशोधन और निपटान
• कॉर्पोरेट समायोजन
• नियामक ढांचा
• विकल्प अनुबंध विशिष्टता
• जानकारी का स्रोत
• कर लगाना
• और कई और महत्वपूर्ण अध्याय.

option trading strategies book pdf in hindi डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download Button पर क्लिक करें।

Book – 2

Book – 2 Share Market ke success Mantra

यह बुक जो ऊपर दी गई है इस बुक के राइटर ने स्वयं option trading में 20 साल बिताए हैं इस 20 साल के कैरियर में उन्होंने बहुत कुछ option trading से सीखा है जिसके बारे में उन्होंने इस बुक में बताया है जिसमें उन्होंने ऐसी secret strategy बताई है जिसे आप follow करके आप भी ज्यादा profit बुक कर सकते हैं | यह बुक के कुछ key points जिसके ऊपर लेखक ने डिस्कस किए हैं निम्न है

बुक में राइटर ने हिंदी में काफी अच्छे से यह समझाया है कि आप technical analysis कैसे कर सकते हैं और कैंडलेस्टिक पेटर्न को कैसे समझा जा सकता है और कैंडलेस्टिक पेटर्न को ध्यान में रखकर पॉइंट्स को मारकर के कैसे ज्यादा प्रॉफिट बुक किया जा सकता है इस बुक के कुछ पॉइंट्स निम्न है

Book NameShare Market ke Success Mantra
Number Of Pages200 Pages
PublisherPrabhat Prakashan
Size3.5 Mb
Language ‏  Hindi

इस Option Trading Books PDF को पढ़ने के बाद इन सभी सवालो के जवाब मिल जायेगा |

  1. स्टॉक मार्केट क्या होता है?
  2. स्टॉक ट्रेडिंग क्या होती है?
  3. शेयर क्या होते हैं?
  4. शेयर का निवेश क्यों किया जाता है?
  5. शेयर की कीमत किस तरह से निर्धारित होती है?
  6. शेयर खरीदने के लिए कौन से विकल्प होते हैं?
  7. शेयर खरीदने से पहले क्या-क्या जानकारी लेनी चाहिए?
  8. शेयर बेचने के लिए कैसे तैयारी की जाए?
  9. शेयर मार्केट में कंपनियों का चयन कैसे करें?
  10. शेयर मार्केट में विभिन्न निवेशकों के प्रकार क्या होते हैं?
  11. शेयर मार्केट में बुलिश और बेअरिश मार्केट क्या होता है?
  12. शेयर मार्केट में निवेश के लिए क्या खास तरीके होते हैं?
  13. स्टॉक मार्केट में शेयरों के अलावा क्या-क्या ट्रेड होते हैं?
  14. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर कौन से होते हैं?
  15. शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित किसी भी कानूनी समस्या से कैसे बचा जा सकता है?
  16. स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए कौन से टूल और एप्लिकेशन्स उपलब्ध हैं?
  17. मैंकैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करूँ?
  18. मैंकैसे स्टॉक मार्केट में निवेश करूँ?
  19. किन कंपनियों में मुझे निवेश करना चाहिए?  
  20. कैसे मैं महसूस कर पाऊँगा कि स्टॉक के दाम चढ़ेंगे या गिरेंगे? 
  21. जीवन के जैसा ही, स्टॉक मार्केट का भी हाल है, सफलता के लिए कोई शॉर्ट-कट नहीं है। 

Mr. Mukherji

Writer Thoughts:-

Stock Markets से नियमित फायदा कमाने के लिए वर्षों का अनुभव और दिमाग की एक खास बनावट जरूरी होती है। देश के टॉप विश्लेषकों में शुमार सौरभ मुखर्जी ने सात निवेशकों से बात की, जो पिछले दो दशक से लंबे निवेश पर फायदा कमाने की कला में सिद्धहस्त हो चुके हैं।

उन्होंने इन विशेषज्ञों की यात्रा का इतिहास खँगाला, जिसमें पता चला कि ये शौकिया निवेशक के तौर पर आगे बढ़े और आगे चलकर पेशेवर मैनेजर के रूप में विशाल रकम को सँभालने का हुनर दिखाया। सौरभ ने उनके दिमाग को पढ़ने और समझने का प्रयास किया और उस खास फिलॉसफी को भाँपा, जिसकी मदद से उन्होंने अपनी निवेश रणनीति को ताकत प्रदान की और उन्होंने अपने ज्ञान का इस्तेमाल इस पुस्तक को लिखने में किया, जो देश में निवेश की राह बताती है।

Top Option Trading Books must be read.

Frequently Asked Questions

Qus-1 क्या हम ऑप्शन ट्रेडिंग से ज्यादा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं ?
Ans:- जी हां, आपके पास नॉलेज है और आप सही स्टडी से काम करते हैं तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग से ज्यादा प्रॉफिट बुक कर सकते हैं

Qus-2 क्या लोग स्टॉक मार्केट में पैसा गवांते भी हैं ?
Ans:- जब लोगो के पास नॉलेज नहीं होता है और जो लोग लालच करते हैं और सही strategy के साथ trade नहीं करते definitely वह पैसा बहुत ज्यादा loss कर जाते हैं।

Qus-3 क्या इन Books को पढ़कर हम option trading पूर्णता सीख जाएंगे ?
Ans:- नहीं, आप इन Books को पढ़कर option trading के सारे fundamental , सारे rules को समझ जाएंगे, लेकिन यहां से ज्यादा प्रॉफिट करने के लिए आपको खुद का experience भी होना चाहिए आप खुद चीजों को apply करेंगे तब तब समझेंगे कि क्या सही है क्या गलत है |

Qus-4 स्टॉक मार्केट कैसे सीखे ?

Ans:- नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर आप समझ सकते हैं कि कैसे सीखा जाए इसके बारे में मैंने कंप्लीट आर्टिकल पहले से ही लिख रखा है।

Some Important Post:-

Share Market क्या है , Share Market कैसे सीखें | – Full Guide

Stock Market Book in Hindi PDF Free Download

Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide

Leave a Comment