SBI Mutual Fund me Invest Kaise Karen

5/5 - (1 vote)

हेलो साथियों, आज blog में हम यह जानने वाले हैं SBI Mutual Fund me Invest Kaise Karen करें।

दोस्तों आपको इस इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे
म्यूच्यूअल फंड क्या है ?

  • Mutual Fund क्या है ?
  • SIP क्या होता है ?
  • Mutual Fund कितने प्रकार का होता है ?
  • SBI बैंक का गठन कब हुआ ?
  • SBI mutual fund kya hai.
  • SBI mutual fund return क्या होता है ?
  • SBI mutual fund में कैसे पैसे इन्वेस्ट करें ?
    क्या एसबीआई म्यूचुअल फंड में पैसे इन्वेस्ट करना सही है या गलत ?
  • SBI mutual fund से हम अधिकतम कितना लाभ कमा सकते हैं ?

सारे सवालों का जवाब आपको इस ब्लॉग में बहुत ही सरल शब्दों में मिल जाएगा इसलिए ब्लॉक आप पूरा पढ़ें और अपना कीमती रिव्यू जरूर दें।

SBI Mutual Fund kya hai ?

सरल भाषा में कहें mutual fund एक प्रकार का फंड होता है जो निवेशकों के द्वारा mutual fund कंपनियां पैसा लेती है और उन पैसे को शेयर मार्केट में bond और commodities पॉलिसी में इन्वेस्ट करती हैं और वहां से पैसा कमाती है और वह जो पैसा कमती है उसमें से अपना कुछ कमीशन रख कर, आपको सारा profit रिटर्न कर देती हैं ?

mutual fund company पैसे आपसे या तो एक साथ लेती हैं या तो SIP के रूप में लेती हैं SIP का मतलब monthly(महीना) , quarter (तिमाही )या सालाना किस्त के रूप में पैसे वह लेती हैं।

और जब इनके पास ज्यादा पैसा इकट्ठा हो जाता है तो उन पैसों को मैनेज करने के लिए यह कंपनियां फंड मैनेजर रखती है जो फंड मैनेजर होते है वो फाइनेंस का बहुत नॉलेज रखते है शेयर मार्केट की अर्थव्यवस्था सारी चीजों के बारे में स्पेशलिस्ट होते हैं | तो वो लोग उन पैसों को ऐसी जगह पर invest करते हैं जहां से अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके |

फंड मैनेजरों को जहा लगता है ज्यादा फायदा है वो वही invest करते है |
फंड मैनेजर और म्यूचुअल फंड कंपनियों के पास उपस्थित पैसे को यह फंड मैनेजर एक ही जगह पर नहीं इन्वेस्ट करते अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं ताकि अगर एक सेक्टर में उनका नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई वो अगले सेक्टर से कर सकें।

आपके पैसे जब यह इन्वेस्ट करते हैं और इन्वेस्टमेंट करने के बाद यहां से जो रिटर्न जाता है जो लाभ मिलता है उस लाभ का एक छोटा सा हिस्सा अपने कमीशन के रूप में रख लेते हैं और बाकी का पैसा आपको दे देते हैं |

SBI Mutual Fund SIP kya hai ?

SIP का पूरा नाम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है SIP mutual fund निवेशकों से पैसे SIP के रूप में लेती है मतलब उनसे एक fix date पर fix amount महीने में लेती रहती है जिससे निवेशकों पर ज्यादा आर्थिक प्रभाव नहीं पड़ता और धीरे-धीरे उनके पास अधिक पैसा भी इकट्ठा हो जाता है सामान्यता आपने किस्त का नाम जरूर सुना होगा यानी हमें monthly किस्त पे करनी है या तिमाही किस्त पे करनी है

“किस्त” को ही SIP कहते हैं |

Mutual Fund के प्रकार

Growth Equity

इस प्रकार के म्यूचुअल फंड में निवेशको के द्वारा दिए गए फंड को ज्यादातर इक्विटी में इन्वेस्ट किया जाता है जहां पर ज्यादा रिस्क रहता है और इसके साथ-साथ रिटर्ंस के भी ज्यादा चांसेस रहते हैं यहां से म्यूच्यूअल फंड कंपनियां काफी अधिक लाभ कमाते हैं और एक छोटा सा हिस्सा अपनी कमीशन के रूप में रखकर ज्यादा रिटर्ंस ज्यादा लाभ फंड निवेशकों को दे देती हैं इसीलिए कहा जाता है इसीलिए इस म्यूच्यूअल फंड को High risk High returns mutual fund कहा जाता है

Date Income scheme

यह mutual fund उन निवेशकों के लिए अच्छा है जो पैसों को लेकर – ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते हालांकि इस mutual fund में रिस्क कम होता है इसकी वजह से एक fix return होता है निवेश के द्वारा दिए गए पैसे को mutual fund कंपनियां ज्यादातर पैसे अपने गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड में इन्वेस्ट करती हैं जहां ज्यादा पैसे खोने का कोई डर नहीं होता लेकिन यहां पर प्रॉफिट कम होता है।

Balance fund hybrid Scheme

इस प्रकार के mutual fund में निवेशको के द्वारा द्वारा गए पैसे को मिजबिल बंद कंपनियां इक्विटी और डेट दोनों में इन्वेस्ट करती हैं जिनका रेशियो फुट और 60 का होता है हनी 40% पैसा यह स्कूटी में इन्वेस्ट करते हैं और 60% पैसा और डेप्ट और बोनस और गवर्नमेंट सिक्योरिटी में इन्वेस्ट करते हैं जिसे जिसमें मीडियम रिस्क और मीडियम प्रॉफिट का अनुमान लगाया जा सकता है इस स्कीम में ना तो ज्यादा पैसा खोने का डर होता है और ना ही अधिक लाभ प्राप्त करने की इच्छा होती है।

Solution for resent scheme

इस स्कीम में पैसा किसी टारगेट को ध्यान में रखकर इन्वेस्ट किया जाता है निवेशकों के द्वारा जैसे रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा या मैरिज के लिए जब लोग पैसा को इन्वेस्ट करते हैं तो वह इस mutual fund में इन्वेस्ट करना उनके लिए ज्यादा सही है क्योंकि यहां रिटर्नस भले ही कम मिलते हैं लेकिन पैसे के खोने का कोई डर नहीं होता है।

SBI बैंक का गठन कब हुआ ?

SBI का पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक होता है जिसका गठन 1 July 1955 ईस्वी में भारत सरकार द्वारा किया गया था यह भारत के सबसे अधिक ब्रांच वाली बैंक है जिसके पूरी इंडिया में लगभग कुल  2725 से अधिक ब्रांच हैं यह बैंक भारत सरकार के अधीन रहकर कार्य करता है |

SIB Mutual Fund me invest karane ke liye required documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • Age 18+

SBI Mutual Fund me Invest Kaise Karen

पहला तरीका आप SBI की वेबसाइट पर visit करें और KYC का registration करके आप mutual fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं |

दूसरा तरीका है कि आप किसी ब्रोकरेज कंपनी में अपना डिमैट अकाउंट ओपन कराना और उस के माध्यम से आप एसबीआई म्यूचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करें और अधिक लाभ कमाएं।

SBI की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके पैसा कैसे इन्वेस्ट करना है |

आप इस वीडियो में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप समझ सीख सकते हैं |

इस वीडियो को आप अन्त तक देखते हैं तो आप पूरा समझ जाएंगे कि SBI की वेबसाइट पर VISIT करके कैसे पैसे इन्वेस्ट करने हैं |

आप sbi apps yono से भी आप invest कर सकते है | SBI से कैसे invest करना है आप इस video को देखकर आप समझ सकते हैं |

आप दूसरे तरीके से SIB Mutual Fund में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं इसके लिए आपके पास एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए अगर आप अकाउंट नहीं है तो आप किसी भी ब्रोकरेज कंपनी के साथ डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं डिमैट अकाउंट कैसे ओपन करना है और उसके बाद SBI Mutual Fund में पैसे कैसे invest करना है इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं |

यह ब्लॉक पढ़कर आप समझ गए होंगे कि हसबीआरओ फंड में पैसा कैसे इन्वेस्ट करना है अगर समझ गए तो आप अपना कीमती जरूर साझा करें।

Some Important Post:-

Share Market क्या है , Share Market कैसे सीखें | – Full Guide

Stock Market Book in Hindi PDF Free Download

Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide

Tata Motors Share Price Target 2030

Leave a Comment