Whatsapp Contact
STOCK TARGET हिंदी

10 साल में इन्वेस्टर बने करोड़पति अब कंपनी ने किया स्टॉक लिस्ट का ऐलान

google-news

Follow Us

wa

Follow Us

Follow Us

Stock Market Today News
5/5 - (1 vote)

मल्टी बाजार स्टॉक : जनवरी 2014 में कंपनी में एक शेयर की कीमत 4.51रु थी जो की आज के समय में बढ़कर वह 779.80 रु हो गई है इसका मतलब यह है की इस इन्वेस्टर का पैसा लगभग 160 गुना बढ़ गया है और अपने 10 साल पहले स्टॉक में यदि ₹1लाख लगे होते तो आज आपकी इनकम एक करोड़ 60 लाख रुपए हो जाती है।

मल्टी बाजार: स्टॉक फ्रिज से जुड़ी गैस बनने वाली कंपनी रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आज बुधवार को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है इस स्टॉक में अपने इन्वेस्टर को बहुत ही कम समय में शानदार प्रॉफिट कराया है स्टॉक स्प्लिट की खबर के बीच कंपनी के शेयर ऑन में लगभग 5 फ़ीसदी अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 719.80 रुपए के दाम पर बंद हुआ है इसके साथ ही स्मॉल कैप के कंपनी का मार्केट प्राइस बढ़कर 159.7 रुपए करोड रुपए हो गया है।

स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

स्टॉक स्प्लिट के अंतर्गत कंपनी के एक इक्विटी शेयर को पांच हिस्सों में बांटा गया है कंपनी ने बुधवार को यह बताया है कि उसके बोर्ड और डायरेक्टर ने कंपनी के ₹10 के एक इक्विटी शेयरों को ₹2 के फेस वैल्यू के पांच इक्विटी शेयरों में बांटने की स्वीकृति दी है कंपनी ने यह भी कहा है कि रिकॉर्ड डेट का ऐलान सही समय पर कर दी जाएगी।

Stock Market Today News
Stock Market Today News

वैसे विशेष प्रकार से किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं तो उसमें छोटे इन्वेस्टर उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते और ऐसे में कंपनी स्टॉक स्प्लिट का फैसला ले लेती है इससे छोटे निवेशक भी आकर्षित हो जाते हैं और स्टॉक की बाजार में मांग भी बढ़ने लगती है जिससे छोटे इन्वेस्टरों का भी इसमें मुनाफा हो जाता है।

कैसा रहा शेयरों प्रदर्शन

पिछले 1 महीने में रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 20% की वृद्धि आई है वहीं पिछले 1 साल में इसने 187 परसेंट का रिटर्न दिया है और अगर बात की जाए 2 सालों में यह कंपनी अपने शेरों में 435 परसेंट का उछाल आया है अगर हम बात करें पिछले 5 सालों की तो इसकी इन्वेस्टर को 2800 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न मिला है और इतना ही नहीं पिछले 10 सालों में इसने 15860 परसेंट का मुनाफा देकर पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है

Picture of Stock Target हिंदी

Stock Target हिंदी

नमस्ते! आपके ब्लॉग का उद्देश्य बहुत ही सराहनीय है। शेयर बाज़ार की सही जानकारी देकर नए निवेशकों की मदद करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसी कड़ी में, "स्टॉक टारगेट" या "टारगेट प्राइस" को समझना बेहद ज़रूरी है।