मल्टी बाजार स्टॉक : जनवरी 2014 में कंपनी में एक शेयर की कीमत 4.51रु थी जो की आज के समय में बढ़कर वह 779.80 रु हो गई है इसका मतलब यह है की इस इन्वेस्टर का पैसा लगभग 160 गुना बढ़ गया है और अपने 10 साल पहले स्टॉक में यदि ₹1लाख लगे होते तो आज आपकी इनकम एक करोड़ 60 लाख रुपए हो जाती है।
मल्टी बाजार: स्टॉक फ्रिज से जुड़ी गैस बनने वाली कंपनी रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज आज बुधवार को स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है इस स्टॉक में अपने इन्वेस्टर को बहुत ही कम समय में शानदार प्रॉफिट कराया है स्टॉक स्प्लिट की खबर के बीच कंपनी के शेयर ऑन में लगभग 5 फ़ीसदी अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 719.80 रुपए के दाम पर बंद हुआ है इसके साथ ही स्मॉल कैप के कंपनी का मार्केट प्राइस बढ़कर 159.7 रुपए करोड रुपए हो गया है।
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
स्टॉक स्प्लिट के अंतर्गत कंपनी के एक इक्विटी शेयर को पांच हिस्सों में बांटा गया है कंपनी ने बुधवार को यह बताया है कि उसके बोर्ड और डायरेक्टर ने कंपनी के ₹10 के एक इक्विटी शेयरों को ₹2 के फेस वैल्यू के पांच इक्विटी शेयरों में बांटने की स्वीकृति दी है कंपनी ने यह भी कहा है कि रिकॉर्ड डेट का ऐलान सही समय पर कर दी जाएगी।
वैसे विशेष प्रकार से किसी कंपनी के शेयर जब बहुत महंगे हो जाते हैं तो उसमें छोटे इन्वेस्टर उन शेयरों में निवेश नहीं कर पाते और ऐसे में कंपनी स्टॉक स्प्लिट का फैसला ले लेती है इससे छोटे निवेशक भी आकर्षित हो जाते हैं और स्टॉक की बाजार में मांग भी बढ़ने लगती है जिससे छोटे इन्वेस्टरों का भी इसमें मुनाफा हो जाता है।
कैसा रहा शेयरों प्रदर्शन
पिछले 1 महीने में रिफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 20% की वृद्धि आई है वहीं पिछले 1 साल में इसने 187 परसेंट का रिटर्न दिया है और अगर बात की जाए 2 सालों में यह कंपनी अपने शेरों में 435 परसेंट का उछाल आया है अगर हम बात करें पिछले 5 सालों की तो इसकी इन्वेस्टर को 2800 परसेंट का बेहतरीन रिटर्न मिला है और इतना ही नहीं पिछले 10 सालों में इसने 15860 परसेंट का मुनाफा देकर पूरी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है