स्टॉक मार्केट में यदि ऑटोमोबाइल सेक्टर की बात करें तो शायद ही कोई ऐसा होगा जो Tata motors को ना जानता हो। टाटा मोटर्स ने अपने शेयर होल्डर को इतना अच्छा है returns दिया है कि शायद ही कोई ऐसा share होगा जो दिया होगा |
इसलिए अगर आप टाटा मोटर्स शेयर खरीदना चाहते हैं और उसके फ्यूचर प्राइस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हुए हैं इस ब्लॉग में हम Tata Motors Share Price Target 2030 की बात करेंगे इसके पिछले रिकॉर्ड्स और इसकी मैनेजमेंट और इसके फंडामेंटल्स को ध्यान में रखते हुए यह ब्लॉग बनाया गया है।
Tata Motors company की शुरवात कैसे हुई ?
टाटा मोटर्स इंडिया की एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है |
इस कंपनी की शुरुआत जेआरडी रतन टाटा ने 1945 ईस्वी में किया। यह कंपनी टाटा ग्रुप ऑफ कंपनी की एक महत्वपूर्ण कंपनी है। इस कंपनी को अब टाटा ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन मिस्टर रतन टाटा operate करते हैं।
यह कंपनी car , sport car , bus, और train के coaches का निर्माण करती है पहले यह कंपनी तो केवल इंडिया में ही ऑपरेट होती थी लेकिन इस कंपनी ने Jaguar and Land Rover को यह acquire करने के बाद पूरी दुनिया में अपना विस्तार कर चुकी है |
पहले तो यह कंपनी स्पोर्ट कार में अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थी लेकिन पिछले कुछ सालों में देखा गया कि यह कार टाटा की कारों की डिमांड मार्केट में इतनी बढ़ गई है कि लगातार बुकिंग रहती है अभी भी कंपनी के पास इतने सारे बुकिंग है कि वह कंपनी अभी पूरे कर नहीं पा रही है इसलिए टाटा की कारें आप अब रोड पर ज्यादातर देखते होंगे। यह कंपनी लगातार growth कर रही है |
जिसके शेयर प्राइस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और शेयर प्राइस बढ़ने की वजह से स्टॉकहोल्डर को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है पिछले कई सालों में इस शेयर नहीं इतने रिटर्ंस दिए हैं अपने शेरहोल्डर को कि शायद ही कोई कंपनी दे पाई होगी।
और पिछले कई सालों में टाटा मोटर्स के Jaguar and Land Rover इन सारी कंपनियों में काफी सेल्स की बढ़ोतरी हुई है लगातार लोग इस कंपनी के कार order पर order किए जा रहे हैं जिससे इस कंपनी को भारी growth का अंदाजा लगाया जा रहा है कि या कंपनी फ्यूचर में और भी अच्छा परफॉर्म करेगी।
Tata Motors Share Price
Tata Motors Share Price Target 2023
अगर टाटा मोटर्स कंपनी के रिटर्ंस की बात करें तो इस कंपनी ने पिछले 6 महीनों में लगभग 20.56% से भी अधिक लाभ अपने शेयरधारकों को दिया है और अगर पिछले 1 साल की बात करें तो इस कंपनी ने लगभग 168.53% का लाभ अब तक उसने अपने शेयरधारकों को दे रखा है और और starting से लेकर अगर आज तक की बात करें तो इस कंपनी ने इतना प्रॉफिट अपने शेयरधारकों को दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे जी हां इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों को स्टार्टिंग से लेकर अब तक 1248.41% से भी ज्यादा रिटर्न्स दिया है इतना रिटर्न शायद ही कोई कंपनी अपने शेयरधारकों की को दी गई दी होगी |
और इस कंपनी की टाटा मोटर्स शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें यह कंपनी निम्नतम ₹500 और अधिकतम ₹520 तक देखने को मिल सकता है
Stock Market Book in Hindi PDF Free
Tata Motors Share Price Target 2025
टाटा मोटर्स के शेयर की पिछले कुछ सालों प्राइस की बात की जाए तो इस शेयर की प्राइस अक्टूबर 2021 में 378.50 रूपये के आसपास चल रहा था और यह से शेयर की कीमत लगभग जनवरी 2015 में लगभग ₹582 तक भी पहुंच गई थी जो कि आज तक की सबसे ज्यादा कीमत है |
और वही अक्टूबर 2013 में इस शेयर का दाम ₹13 तक नीचे दी गई थी जो कि सबसे निचली पॉइंट इस शेयर की है |
और इस शेयर की प्राइस की बात अगर 2025 तक की बात की जाए तो इसकी कीमत निम्नतम 593 रुपए और अधिकतम 687 रुपए तक पहुंचने का अंदाजा लगाया जा सकता है |
Tata Motors Share Price Target 2030
टाटा मोटर्स कंपनी की बात करें तो इस कंपनी ने अपने बिजनेस को और भी मजबूत की और कई देशों में शुरुआत करने के लिए इस कंपनी ने काफी इन्वेस्टमेंट किए हैं जिसकी वजह से इस कंपनी ने इन्वेस्टमेंट के लिए काफी कर्ज भी ले रखे हैं लेकिन अब धीरे-धीरे इस कंपनी का बिजनेस अच्छा चल रहा है जिससे या कंपनी अच्छा प्रॉफिट कमा रही है |
और अपनी ऊपर जो भी कर्ज है इस कर्ज को पूरा चुकाने का पूरा प्रयास कर रही है इसलिए यह माना जाता है कि यह कंपनी आने वाले समय में अच्छा growth करेगी और अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न्स कमा कर देगी कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले 3 से 4 सालों के अंदर कंपनी अपने पूरे कर्ज को चुका देगी चुका देगी जिसके लिए टाटा मोटर्स ने एक बेहतर रणनीति तैयार की है और वह इस रणनीति को फॉलो करते हुए लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं और सेल्स करते जा रहे हैं और प्रॉफिट बुक करते जा रहे हैं इन सारी फंडामेंटल्स और रणनीति को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कंपनी का Tata Motors Share Price Target 2030 लगभग मिनिमम टारगेट ₹1800 और अधिकतम टारगेट्स किस ₹2100 तक हो सकता है |
Tata Motors Share Price Target 2040
टाटा समय में अगर लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट किया जाए लगभग 2040 तक तो टाटा मोटर्स की शेयर प्राइस 2040 तक क्या हो सकती है आइए इसे समझते हैं टाटा मोटर्स कंपनी लगातार ग्रोथ और सेल्स बढ़ाती जा रही है हालांकि कंपनी पर कर्ज है लेकिन फिर भी कंपनी प्रॉफिट में चल रही है |
और हाल ही में टाटा कंपनी ने आप जानते ही होंगे कि electric car लॉन्च कर दिया है और अधिक से अधिक electric cars की demand आजकल मार्केट में बढ़ती जा रही है ऐसा माना जाता है कि आने वाले समय में electric cars का ही बोलबाला होने वाला है तो टाटा मोटर्स ने electric cars में एंट्री कर ली है इसने कई सारी टाटा मोटर्स के cars निकाले भी हैं जिन्हें आप मार्केट में चलते हुए जरूर देखते होंगे इसलिए टाटा मोटर्स नई टेक्नोलॉजी और बेहतर रणनीति और नई चीजों का खोज करते हुए मार्केट में ला रही है जिस से आने वाला समय अगर ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री की बात करें तो टाटा वन आफ थे लीडिंग कंपनी होगी तो टाटा मोटर्स शेयर प्राइस अगर 2040 तक बात करें तो यह निम्नतम 8000 और अधिकतम ₹9000 तक हो सकती है अगर टाटा मोटर्स लगातार अपनी ग्रोथ सेल्स और नई टेक्नोलॉजी करती रही तो यह प्राइस टाटा मोटर्स के लिए achieve करना कोई बड़ी बात नहीं है।
मैं आशा करता हूं कि आप इस ब्लॉग पढ़ने के बाद आप टाटा मोटर्स में आपको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं करना चाहिए शायद यह समझ में आ गया होगा अगर आप अभी कुछ डाउट है कुछ सवाल हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं उस कमेंट का जवाब हम देने का पूरा प्रयास करेंगे ओके धन्यवाद।
टाटा मोटर्स के Financial Records.
अगर इसके नेट प्रॉफिट की बात करें तो हर साल 2020-2021 और 2022 में लगभग 10950 और 13016 करोड़ था
तथा अगर देखा जाए तो कोविड-19 जैसे इसके बिजनेस को बहुत नुकसान पहुंचा है
अगर revenue की बात करें तो साल 2020 और 2021 को लगभग 2.64 और 2.54 लाख करोड़ था
अगर इसके ईपीएस अर्निंग पर शेयर बेसिक की बात करें तो साल 2020 और 2021 में लगभग 34.8 और 36.99 इतना था।