हेलो दोस्तों , आप इस blog के माध्यम से the intelligent investor pdf in Hindi को फ्री में download कर सकते है |
The Intelligent Investor PDF Book Download
About The Author
इस बुक के राइटर Benjamin Graham ( बेंजामिन ग्राहम ) है जिन्होंने अपने इन्वेस्टिंग कैरियर में जो सिखा है उसकी हिस्टरी के बारे में लिखा, जो strategy नाएं जिस strategy के आधार पर उन्होंने investing करके ज्यादा पैसा कमाया, ज्यादा लाभ कमाया, और अपने loss को कम किया , उन सारी strategy के बारे में इस बुक में उन्होंने शेयर किया है |
अपने इन्वेस्टिंग कैरियर में जो भी घटनाएं उनके साथ घटी, या उनके समय में जिन लोगों ने इन्वेस्टिंग में अपना कैरियर बनाया, इन्वेस्टिंग से ज्यादा पैसा कमाया, उनकी strategy के बारे में भी उन्होंने शेयर किया है |
Investing के सारे fundamental, जब हम किसी शेयर में invest करते हैं, या किसी और भी फैक्टर्स में इन्वेस्ट करते हैं, तो किन-किन points को ध्यान में रखकर हमें investment करना चाहिए | कब हमें short term के लिए invest करना चाहिए और कब long term के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहिए | इस के बारे में details से बताया गया है |
साथ ही उन्होंने The Intelligent Investor books Pdf में यह भी बताया है की इन्वेस्टिंग के दम पर आप कैसे एक सफल इंसान बन सकते हैं और अपने जीवन को सुख में व्यतीत कर सकते हैं |
Also check – Option Trading Books PDF in Hindi Free Download
About The Book
Investing की दुनिया की सबसे प्रसिद्ध किताब The Intelligent Investor जिसके writer बेंजामिन ग्राहम है | यह बुक पूरी Investing पर आधारित है आज के समय में शायद ही ऐसा कोई investor नहीं होगा जो इस बुक को ना पढ़ा हो |
इस बुक में इतनी नॉलेज है की अगर आप investing इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो भी आप इस बुक को पढ़े | अगर आप अपना कैरियर नहीं बनाना चाहते | आप बस छोटे-मोटे investment करके अपने फ्यूचर को आप secure करना चाहते हैं तो किन-किन पॉइंट को ध्यान में रखकर आपको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए |
सभी छोटे से छोटे बिंदु जो इसमें बताया गया है इसे ध्यान में रखकर आप इन्वेस्टिंग में काफी हद तक लाभ कमा सकते हैं।
The Intelligent Investor Book के अध्याय
- अध्याय-1 निवेश बनाम अटकले
- अध्याय-2 इन्वेस्टर और इन्फ्लेशन
- अध्याय-3 स्टॉक मार्केट का इतिहास
- अध्याय-4 सामान्य पोर्टफोलियो नीति
- अध्याय-5 रक्षात्मक निवेशक और आम स्टॉक
- अध्याय-6 एंटरप्राइजिंग इन्वेस्टर के लिए पोर्टफोलियो पॉलिसी
- अध्याय-7 इन्वेस्टर और मार्केट फ्लकचुएशन
- अध्याय-8 निवेशित फंड में निवेश
- अध्याय-9 इन्वेस्टर और उसके सलाहकार
- अध्याय-10 इन्वेस्टर के लिए सुरक्षा विश्लेषण
- अध्याय-11 शेयर आय के लिए विचार करने के लिए कुछ चीजें
- अध्याय-12 चार सूचीबद्ध कंपनियों की तुलना
- अध्याय-13 रक्षात्मक निवेशक के लिए स्टॉक का चयन
- अध्याय-14 कन्वर्त्बल इश्यूज और वारेट्स
- अध्याय-15 चार अत्यंत शिक्षाप्रद मामले
- अध्याय-16 कंपनियों के 8 जोड़ों की तुलना
- अध्याय-17 शेयरधारक और प्रबंधन
- अध्याय-18 “सुरक्षा का मार्जिन” के रूप में केंद्रीय अवधारणा
Details of The Intelligent Investor Book
Book Name | The Intelligent Investor Book |
Book Author | Benjamin Graham |
Language | Hindi |
Size | 2.4 MB |
Pages | 590 |
The Intelligent Investor Book Summary
जैसा कि आपको ऊपर कुछ पॉइंट दिख रहा होगा the Intelligent Investor मैं कुल 20 पाठ हैं इस किताब में हर एक अध्याय में निवेश के कुछ नियम को लेखक ने अपने निवेश अनुभव के आधार पर इस बुक the Intelligent Investor में व्यवस्थित किया है |
हर एक अध्याय में कुछ आपको एक नया नजरिया प्रदान किया गया है और आपके निवेश के तजुर्बे को सही करने में मदद करेगा अगर आप इन चैप्टर की मदद लेते हैं और अपने निवेश में ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस बुक के हर एक अध्याय को अच्छे से पढ़कर, इसमें आप धन प्रबंधन में निपुण बन सकते हैं |
अध्याय-1 निवेश बनाम अटकले [ The Intelligent Investor PDF in Hindi Download ]
इस चैप्टर में बेंजामिन ग्राहक इन्वेस्टमेंट और रिस्पेक्ट लिसन के बीच का फर्क बताते हैं उनके अनुसार मार्केट में दो तरह के लोग रहते हैं | पहले वह जो इन्वेस्टमेंट करते हैं |दूसरे व्यक्ति जो सट्टा लगाते हैं |
जिन्हें हम स्पॉुलेशन करते हैं बेंजामिन ग्राम के अनुसार यदि शेयर मार्केट में केवल वही व्यक्ति सफल होता है | जो निवेश करने के साथ-साथ अनुमान भी लगाने के बारे में सोचता हो |
कुछ लोग ऐसे होंगे जो कई बार यह सोचते होंगे कि शेयर मार्केट कैसे ओपन नीचे होता है और यही सोचकर ऊपर की ओर दम लगाते तो कुछ लोग नीचे की जिसे हम ट्रेडिंग के बारे में जानते हैं |
लेकिन मार्केट में वही व्यक्ति सफल होता है जो पहले इन्वेस्टमेंट के कुछ बातों को सीखता है और वह अपने पैसे को सही तरीके से सही जगह पर निवेश करता है |
लेखक के द्वारा इस चैप्टर में सिर्फ इस बात पर जोर देते हैं कि अगर आप एसपी सॉल्यूशन कर रहे होते हैं |तो लम्बे समय तक कभी भी सफल नहीं हो सकते |
लेकिन अगर आप इन्वेस्टमेंट की बेसिक को सिखाते हुए बाजार में पैसे को निवेश करते हैं तो हो सकता है कि आपको अपने मन चाहे इच्छा अनुसार रिजल्ट प्राप्त हो सके |
अध्याय-2 इन्वेस्टर और इन्फ्लेशन [ The intelligent investor in Hindi pdf google drive ]
इस किताब का दूसरा चैप्टर द इन्वेस्टर एंड इन्फ्लेशन इस अध्याय में यह बताया गया है की एक निवेशक और महंगाई के बीच में किस प्रकार का रिलेशन होना चाहिए |
मतलब अगर आप एक इन्वेस्टर हैं तो आपको महंगाई को किस तरह से देखना चाहिए | जिससे आप यह हिसाब लगा सके की मार्केट में पैसा निवेश करना चाहिए या नहीं और कैसे करना चाहिए और महंगाई का आपके इन्वेस्टमेंट के रिटर्न पर क्या प्रभाव डालता है |
और या आपके पैसे के वैल्यू को किस प्रकार से काम करते हैं इस चैप्टर में इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि यदि देश में महंगाई बढ़ने पर हम अपने निवेश को किस तरह से सेट करना चाहिए और हमारी क्या आगे की रणनीति होनी चाहिए |
जिससे हम महंगाई को धयान में रखकर किस तरीके से इन्वेस्ट करें जिससे कि भविष्य में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बनी रहे और हम एक अच्छे निर्णय ले सकें जिससे कि हमारी वेल्थ पर महंगाई का कोई भी असर न पड़े |
Also Read – Rich Dad Poor Dad Pdf in Hindi – [ Free Download ]
अध्याय-3 स्टॉक मार्केट का इतिहास [ The intelligent investor in Hindi pdf ]
इस अध्याय में हम जानेंगे की एक पिछले 100 सालो के शेयर बाजार के इतिहास पर एक गंभीर चर्चा करते हैं विशेष रूप से 1972 के शुरुआती समय में शेर के दम पर ध्यान देने की जरूरत है यह अध्याय हमें शेयर बाजार के उतार चढ़ाव और निवेशकों के किस प्रकार प्रभाव पड़ रहा है |
उसके बारे में हम अच्छे से जानेंगे इसमें शेयर प्राइस के मूवमेंट और बाजार के चक्र और उसके मूल्यांकन का प्रभावित करने वाले विशेष प्रकार के तत्वों को समझने का एक महत्व बताया गया यदि हम पुराने बाजार की बात करें |
तो उसे टाइम निवेदक की बाजार की व्यवहारिकता को बेहतर तरीके से हम समझ सकते हैं और सही निर्णय लेने में सक्षम भी हो सकते हैं इसमें इतना ही महत्व दिया गया है की इतिहास के दाता का अध्ययन करना है और उसको किस प्रकार प्रयोग करना है ताकि शेयर बाजार के कॉम्प्लिकेशन को समझने और उसमें एक बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक हो पाए |
अध्याय-4 सामान्य पोर्टफोलियो नीति [ The intelligent investor full book pdf in Hindi ]
इस चैप्टर में आपको समान पोर्टफोलियो नीति के बारे में जाने को मिलेगा विशेष रूप से हम सुरक्षित निवेश के लिए बात करेंगे और इस अध्याय में यह बताया गया है |
की आप सुरक्षित निवेश करके कैसे अपने पोर्टफोलियो को बेहतर तरीके से तैयार कर सकते हैं सुरक्षित निवेश करने के लिए आपको अपने पोर्टफोलियो में कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि डायवर्सिफिकेशन रिस्क को कम करना और घाते से बचने की रणनीति अपनाना या हमें यह बताता है |
अध्याय-5 रक्षात्मक निवेशक और आम स्टॉक [ The intelligent investor latest edition ]
इस किताब का पांचवा चेप्टर है डी डिफेंसिव इन्वेस्टर एंड कॉमन स्टॉक इस चैप्टर में हमें यह जानने को मिलेगा कि यदि आप एक डिफरेंस इन्वेस्टर हैं जो केवल आप सुरक्षित जगह अपना पैसा मार्केट में लगाते हैं |
तो आपका मार्केट में ट्रेंड होने वाले स्टॉक के प्रति किस प्रकार आपका बिहेवियर होना चाहिए जैसा कि आपको पता है किया किताब शेयर बाजार के इन्वेस्ट करने पर ही फोकस करती है|
तो इसमें यह बताया गया है कि अगर आप डिफरेंशियल इन्वेस्टर हैं तो आपको ऐसी कंपनियों के शेरों में निवेश करना चाहिए जो पिछले कुछ सालों में एक बेहतर रिजल्ट और कंसिस्टेंट आरंग दे रही है और उनका ट्रैक रिकार्ड भी काफी अच्छा रहा हूं इसी चैप्टर में यह भी बताया गया है |
कि हर एक शेर की कोई ना कोई इंट्रिसिक वैल्यू भी होती है अगर शेर अपनी इंटरेस्ट वैल्यू से महंगी प्राइस पर बाजार में ट्रेंड कर रहा है |
तो उसे ओवरलोड कहते हैं मतलब इस समय आपको उसे शहर में निवेश नहीं करना चाहिए लेकिन कोई भी इन्वेस्टर इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको अच्छी कंपनी से फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करना बहुत जरूरी होता है
उसके बाद ही आप निवेश करने का निर्णय लेना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जिसकी कीमत हर दिन ऊपर नीचे होती रहती हैं और ऐसे में अगर आप एक अच्छे निवेशक हैं |
तो इस उतार-चढ़ाव को हैंडल करना आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता हूं क्योंकि जब शेर का भाव ऊपर जाएगा तो उसे खरीदने का मन करेगा और जब शेर का प्राइस नीचे जाएगा |
तो उसे बेचने का मन करेगा लेकिन अगर आपको अपने निवेदक द्वारा की गई कंपनी पर भरोसा है तो आप इस उतार-चढ़ाव से मुक्त करेंगे और इसका किसी भी प्रकार का प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा
और उसमें आप लॉन्ग फॉर्म शेयर में इन्वेस्ट इन्वेस्टेड कर रह सकेंगे और बड़े-बड़े इन्वेस्टर कितना अच्छा रिटर्न कमा पाएंगे
इन सारे Points के बारे में The Intelligent Investor Books में अच्छे से बताया गया है।
The Intelligent Investor को Hindi PDF Free में Download करने के लिए नीचे दिए गए Download Now बटन पर click करें।
Languages of The Intelligent Investor Books
Writer के द्वारा सबसे पहले इस बुक को इंग्लिश भाषा में लिखा गया था लेकिन जब यह बुक मार्केट में आई और धीरे-धीरे इस book की सेल बड़ने लगी | लोग इस बुक को पसंद करने लगे सारे इन्वेस्टर को value देने लगे तब यह बुक अलग-अलग भाषाओं में translate करके प्रकाशित की गई |Investing की दुनिया में सबसे अधिक copy अगर किसी book की सेल हुई है | तो इसी बुक की आज यह बुक इंग्लिश भाषाओं के अतिरिक्त और भी कई रीजनल भाषाओं में उपस्थित है आप इस ब्लॉग में The Intelligent Investor PDF in Hindi Download कर सकते हैं।
Also Read – Rich Dad Poor Dad Pdf in Hindi – [ Free Download ]
Frequently Asked Question
- Qus:- 1 क्या हम The Intelligent Investor PDF Download कर सकते हैं ?
Ans:- जी हां, आप Download Now बटन पर क्लिक करके The Intelligent Investor Book हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं | - Qus:- 2 The Intelligent Investor Book के writer कौन है ?
Ans:- इंटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक के राइटर बेंजामिन ग्राहम है जिन्होंने अपना पूरा जीवन इन्वेस्टिंग के क्षेत्र में ही बिताया हैं | - Qus:- 3 क्या इंटेलिजेंट इन्वेस्टर इन्वेस्टर बुक में हम रुको हम पढ़कर इन्वेस्टिंग के बारे में सीख जाएंगे ?
Ans:- जी हां, आप इस बुक का The Intelligent Investor Book को पढ़कर इन्वेस्टिंग के सारे फंडामेंटल्स बेसिक रूल्स को समझ जाएंगे , सारे बेसिक फंडामेंटल के बारे में सीख जाएंगे | लेकिन अगर इन्वेस्टिंग में आप पैसा बनाना है तो इसके लिए आपका experience भी important है आपका experience आपके लिए बहुत जरूरी है।
Some Important Post:-
Top 10 Candlestick pattern pdf free download in hindi
Share Market क्या है , Share Market कैसे सीखें | – Full Guide
Stock Market Book in Hindi PDF Free Download
Mobile se trading kaise karen | मोबाइल फोन से ट्रेडिंग कैसे करें – Full Guide