इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से शेयर बाजार पस्त

शेयर धारक हुये बेहोस

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध से शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली दर्ज की गई. बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. BSE सेंसेक्स 483 अंक नीचे 65,512 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 141 अंक फिसलकर 19,512 पर आ गया. सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंकिंग, मेटल, ऑटो सेक्टर में दर्ज की गई. इससे पहले शुक्रवार को घरेलू मार्केट में खरीदारी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स 364 अंक ऊपर 65,995 पर बंद हुआ था.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग लगातार बढ़ती जा रही है । भारी बमबारी दोनों तरफ से की जा रही है जिसमें अबतक 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 4000 से ज्यादा लोग घायल हैं ।