Adani Power Share Price Target 2022, 2023, 2025

दोस्तों, यदि भारत की पावर सेक्आटर की बात करें और अदानी पावर कंपनी का जिक्र न हो तो बात अधूरी मानी जाती है | जी हा तो आज हम बात करेंगे Adani Power Share Price Target 2022, 2023, 2025 तथा इसके शेयर प्राइस 2030, 2040 को प्रेडिक्वत करेंगे |

पावर सेक्टर से जुड़ी अदानी ग्रुप की तेजी से ग्रो करती हुई इस कंपनी का प्रदर्शन आने वाले सालों में किस तरफ जाता है |

आज हम जानने की कोशिश करेंगे पावर सेक्टर में Adani Power ने पिछले कुछ सालों से जिस तरह से ग्रोथ की हैं | इसके चलते आने वाले समय में भी हर छोटे-बड़े निवेशक कंपनी की ग्रोथ को लेकर काफी उम्मीद में है |

आज हम Adani Power के बिजनेस की पूरी एनालिसिस करने के साथ-साथ अपनी कंपनी के बिजनेस मोडल और भविष्य के नए अवसरों पर भी नजर डालेंगे |

जिससे हम इस निष्कर्स पर पहुच सकते है की आने वाले समय Adani Power Share Price target 2023, 2024, 2025, 2030, 2040 क्या हो सकेगी |

Adani Power Share Price Target in Hindi

अडानी पावर कंपनी की स्थापना

अडानी पावर की शुरुआत गौतम अडानी जी ने 22 अगस्त 1996 को की थी। जब यह कंपनी स्टार्ट हुई थी तब इस कंपनी का मार्केट कैप बहुत कम था। और आज इस कंपनी का मार्केट कैप 1.46Cr है। और इस कंपनी इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है

Fundamental of Adani Power ( फंडामेंटल ऑफ़ अडानी पावर )

भारत में थर्मल के जरिए पावर उत्पादन सेक्टर के बारे में बात करें तो भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अडानी पावर का मार्केट कैप 1.46Cr करोड़ है ।
तथा इसके P/E Ratio की बात करें तो 9.89 है तथा इसका ROE, 14.41% है। और इसका P/B Ratio 10.72% है ।

Adani Power ( Revenue & Profit/Loss ) Table

Years Revenue(Cr.) Profit & Loss(Cr.)
2020 26,468 -2,275
2021 26,212 1,270
2022 27,711 4,912
2023 38,079 10,727
Adani Power Share Price Target in Hindi

Adani Power Share Price Target 2023

भारत में पावर सेक्टर में सबसे ज्यादा अपने शेयर प्राइस में बढ़ोतरी दिखाने वाली एकमात्र यही कंपनी है।
क्या कंपनी अपना शेयर July 2009 में अपना आईपीओ लॉन्च करती है। जब यह अपना आईपीओ लॉन्च करती है तब उसका शेयर प्राइस ₹90 to ₹100 per share था |
और आज सितंबर 2023 में इसकी शेयर प्राइस ₹378.50 है।
इस कंपनी ने कुल 14 सालों में लगभग 250% का प्रॉफिट दिया है। इसके पिछले रिकॉर्ड और Adani Group की लीडरशिप को ध्यान में रखते हुए |अगर Adani Power Share Price Target 2023 दिसंबर तक बात करें तो लगभग ₹350 to ₹400 per share तक हो सकता है।

Adani Power Share Price Target 2024

दिन प्रतिदिन भारत पावर डिमांड को ध्यान में रखते हुए Adani Power अपनी प्रोडक्शन यूनिटी को बढ़ती जा रही है और साथ ही नया टीम क्रिएट करती जा रही है |

ताकि पावर की बढ़ रही डिमांड को पूरा कर सके।
इस कंपनी का कुल अभी तक 13650 मेगावाट पावर जेनरेट करने की क्षमता है लेकिन Adani Power कंपनी अपने पावर यूनिटी को बढ़ाने पर इस समय ज्यादा फोकस कर रही है।
भारत की एकमात्र पावर सेक्टर की कंपनी जिसमें पिछले 14 सालों में जितना रिटर्न दिया है उतना पावर सेक्टर की किसी भी कंपनी ने नहीं दिया हैं।
इन सभी फंडामेंटल्स और मैनेजमेंट और बढ़ती हुई पावर यूनिटी को देखकर इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2024 तक ₹400 to ₹500 per share तक हो सकता है।

Adani Power Share Price Target 2025

पावर सेक्टर की एकमात्र कंपनी Adani Power ना कि अपने पिछले पार्टनर्स के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के साथ-साथ नए पार्टनर को अपने साथ जोड़ने पर काफी फोकस कर रही है |

Adani Power कंपनी छोटे गरीब शहर से लेकर बड़े डेवलपमेंट शहर या इंडस्ट्रियल एरिया वाले शहरी शहरों में पावर सप्लाई करने का पूरा प्रयास कर रही है हर छोटे से छोटे बिजनेस और बड़े से बड़े इंडस्ट्रियल में को अपना पार्टनर्स बनाने पर जोर दे रही है।
प्राइवेट सेक्टर के साथ-साथ कुछ राज्य के मुख्यमंत्री के साथ डील करके उन्हें के राज्य में पावर सप्लाई को पूरा करने का प्रयास कर रही है इस कंपनी के द्वारा उठाए गए |

इस नए कदम बढ़ते बिजनेस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है इस कंपनी का Adani Power Share Price Target 2025 तक लगभग 450 से 550 के बीच हो सकता है ।

Read More :- 
Wipro Share Price Target 2023, 2025, 2030, 2040
Infosys Share Price Target in 2025, 2030,2040

Adani Power Share Price Target 2030

धीरे-धीरे देखे तो आने वाले समय में बहुत एनर्जी का उपयोग तेजी से बढ़ते हुए नजर आने वाला Adani Power भी इसी अवसर को देखते हैं |

Clean Energy के माध्यम से पावर प्रोडक्शन करने के लिए कंपनी दुनिया का पहला सुपरफिशियल थर्मल पावर प्लांट डेवलपमेंट किया|

जिसकी मदद से कंपनी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पावर प्रोडक्शन करने में सक्षम होंगे बहुत ही जल्दी अलग-अलग जगह पर अपने सुपर के टिकट कंफर्म प्लांट सेटअप करने की योजना पर तैयारी से काम करता हुआ दिखाई दे रहा है |

सुपर क्रिटिकल थर्मल की मदद पावर के प्रोडक्शन करने के साथ कंपनी बाकी अन्य सदस्य सोलर माध्यम से प्रोडक्शन पर जोड़ देते हुए नजर आ रहा है |

जैसे-जैसे बाकी अनरिन्यूएबल स्रोत की मदद से कंपनी अपना पावर प्रोडक्शन बढ़ाते हुए नजर आएंगे भविष्य में पावर सेक्टर की एक बड़ी मार्केट पर कंपनी का कब्जा होते हुए देखने को मिल सकता है लंबे समय में देखे तो कंपनी के बिजनेस के अवसरों को देखते हैं |

अदानी शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक शेयर होल्डर को बहुत ही बेहतरीन कमाई करके देने के साथ ही शेयर प्राइस आपको ₹850 से ₹1050 के आसपास देखने की पूरी संभावना नजर आएगी |

क्या Adani Power का शेयर खरीदनी चाहिए या नहीं

अडानी पावर कंपनी की बात करें तो इसने पिछले सालों में काफी अच्छा रिटर्न दिया है और इस कंपनी का फंडामेंटल भी अच्छा और यह कंपनी अपने बिजनेस को लगातार बढ़ती हुई दिख रही है इस कंपनी में आप long term investment कर सकते हैं |

यह आपको अधिक रिटर्न दे सकती है लेकिन आप खुद फंडामेंटल एनालिसिस करें खुद चीजों को देखें उसके बाद कंपनी में इन्वेस्ट करें।

Frequently Asked Questions

Q. अडानी पावर कंपनी के संस्थापक कौन है।

A. अडानी पावर की शुरुआत गौतम अडानी जी ने 22 अगस्त 1996 को की थी। और इस कंपनी इसका मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में है

Q. अडानी पावर कंपनी कितना मेगावाट पावर प्रोडक्शन करती है |

A. अडानी पावर कुल लगभग 13500 मेगावाट पावर का प्रोडक्शन करती है।


Q. अडानी पावर आईपीओ प्राइस कितना था ?

A. अडानी पावर आईपीओ प्राइस ₹90 to ₹100 per share था |

Q. अडानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2023 कितना हो सकता है।

A. अडानी शेयर प्राइस टारगेट 2023 लगभग 350 से 400 के बीच हो सकता है ।

Q. अडानी पावर शेयर प्राइस 2024 कितना हो सकता है ।

A. इस कंपनी का शेयर प्राइस टारगेट 2024 तक ₹400 to ₹500 per share तक हो सकता है।

Q. अडानी पावर शेयर प्राइस 2025 कितना हो सकता है ।

A. Adani Power Share Price Target 2025 तक लगभग 450 से 550 के बीच हो सकता है ।

Q. अडानी पावर शेयर प्राइस Today ।

A. आज सितंबर 2023 में अडानी शेयर प्राइस की कीमत ₹378 है।

Also Read